आलाकमान के फैसले को मानना ही कांग्रेस की परंपरा, जो राजनीति में रखता है धैर्य, उसे मिलता फल- गहलोत: प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में नए मंत्रियों का स्वागत समारोह, मुख्यंमत्री अशोक गहलोत ने का संबोधन- ‘आलाकमान जो करता है फैसला, उसको मानना रही है हमारी परंपरा, हर समय हम प्रदेश वासियों को लेकर चल रहे हैं साथ, उपचुनाव में बीजेपी का हुआ सूपड़ा साफ, उनकी जमानत तक हुई जब्त, 34 दिन जो निर्दलीय और बसपा वालों को कैसे हैं भूल सकते, सोनिया गांधी ने एक बार बहुत भावुक होते हुए कहा था, राजनीति में रखना चाहिए धैर्य, जो धैर्य रखता है उसका उसको मिलता है फल, भविष्य की चिंता करते हुए जो फैसला हुआ है उसका करना चाहिए स्वागत, जो बच गए हैं उनको भी एडजस्ट करने की करेंगे कोशिश, जो मंत्री नहीं बन पाए हैं उनकी भूमिका नहीं है कम, जिन्होंने पार्टी के लिए किया है काम, उन्हें हम कभी नहीं भूल सकते, बार बार बदलाव आता है इस बार रीपिट करके बनाएंगे सरकार, सुशासन देंगे तो फिर बनेगी सरकार, विपरीत परिस्थितियों में सरकार ने किया अच्छा काम, कांग्रेस की भावना रही है कि यहां सब होते हैं बराबर, कांग्रेस में नहीं होता कोई मंत्री कोई मुख्यमंत्री, हमारे अधिवेशन में सब बराबर से हैं बैठते, यह रही है कांग्रेस की परंपरा, नए मंत्रियों से अपेक्षा की वो सोनिया गांधी और राहुल गांधी को निराश नहीं करेंगे’

जो राजनीति में रखता है धैर्य, उसे मिलता फल- गहलोत
जो राजनीति में रखता है धैर्य, उसे मिलता फल- गहलोत
Google search engine