महिला से गैंगरेप मामले में पूर्व खनन मंत्री सहित तीन दोषी करार, 12 नवंबर को स्पेशल कोर्ट में होगा सजा का एलान: चित्रकूट की महिला से गैंगरेप के मामले में पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति को लगा बड़ा झटका, लखनऊ के एमपी एमएलए स्पेशल कोर्ट ने गैंगरेप मामले में प्रजापति को दिया दोषी करार, अशोक तिवारी, आशीष शुक्ला को भी प्रजापति के साथ दिया गया है दोषी करार, मामले में अब 12 नवंबर को सजा सुनाएगा स्पेशल कोर्ट, वहीं दूसरी तरफ विकास वर्मा, रूपेश्वर, अमरेंद्र सिंह, पिंटू और चंद्रपाल को कोर्ट ने कर दिया है बरी, इससे पहले कोर्ट ने गायत्री प्रजापति समेत अन्य आरोपियों को मौखिक साक्ष्य देने का अवसर 2 नवंबर को कर दिया था खत्म, पूर्व खनन मंत्री गायत्री प्रजापति की तरफ से मंगलवार को ही मामले में अर्जी लगाकर मुकदमे की तारीख आगे बढ़ाए जाने की की गई थी मांग, जिसमें कहा गया था कि इस मुकदमे को किसी दूसरे राज्य में ट्रांसफर करने की मांग को लेकर उनकी ओर से सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की गई है विशेष अनुमति याचिका, लेकिन इससे पहले आज कोर्ट ने मान लिया तीनों को आरोपी