बुढ़ापे में शादी किस काम की? राजस्थान के मंत्री यूं ही रोते फिर रहे हैं, मेरे तो खूब काम हो रहे हैं- भंवरलाल शर्मा: प्रदेश में मंत्रिमंडल पुनर्गठन और राजनीतिक नियुक्तियों को लेकर कभी भी आ सकती है अच्छी खबर, नए मंत्री बनने वालों के नामों को लेकर लगाए जा रहे कई तरह के कयास, इस बीच सरदारशहर से कांग्रेस विधायक और वरिष्ठ नेता भंवर लाल शर्मा का आया एक दिलचस्प बयान, शर्मा ने कहा- मुझसे कई लोग पूछते हैं कि आप कब मंत्री बनोगे? आपका नाम मंत्री बनने की लिस्ट में कब आएगा? मैं उन्हें बताता हूं कि बुढ़ापे में शादी किस काम की? जब सीएम मिलेंगे तो मैं आभार व्यक्त करुंगा, 80 साल का आदमी 15 वर्ष की लड़की के साथ शादी कर ले, अब वो ही है मंत्री बनने वाली बात, मैं सात बार विधायक रह चुका हूं, राजस्थान के मंत्री यूं ही रोते फिर रहे हैं जबकि मेरे तो खूब काम हो रहे हैं, वैसे भी दो साल बाद तो फिर से चुनाव हैं’, बेबाक बयानबाजी के लिए जाने जाने वाले भंवरलाल शर्मा सचिन पायलट खेमे की बाड़ेबंदी में रहे थे मानेसर, मंत्रियों पर तंज कसते हुए मंत्रिमंडल देरी पर भी सवाल उठाए हैं शर्मा ने

img 20211110 wa0237
img 20211110 wa0237
Google search engine