Sunday, January 19, 2025
spot_img
Homeब्रेकिंग न्यूज़गाय को माता नहीं मानते थे और बीफ खाते थे सावरकर- दिग्गी,...

गाय को माता नहीं मानते थे और बीफ खाते थे सावरकर- दिग्गी, खुर्शीद ने आतंकी संगठनों से की हिंदुत्व की तुलना: कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद की अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर लिखी किताब के विमोचन के मौके पर बोले दिग्विजय सिंह- ‘मुझे इस बात का दुख है कि मीडिया भी हिंदुत्व को हिंदू धर्म से जोड़ता है, जबकि हिंदुत्व का हिंदू धर्म और सनातनी परंपराओं से नहीं है कोई लेना देना, सावरकर जी कोई धार्मिक व्यक्ति नहीं थे, उन्होंने तो यहां तक कहा था कि गाय को माता क्यों मानते हो और उन्हें गोमांस खाने से नहीं था कोई ऐतराज, हिंदू पहचान को स्थापित करने के लिए हिंदुत्व शब्द लाए थे सावरकर, जिसके चलते लोगों में फैल गया भ्रम फैल, ऐसा आरएसएस के प्रचार तंत्र के चलते हुआ, उनसे पार पाना किसी के बस की नहीं है बात, अब तो उनके पास सोशल मीडिया जैसा हथियार भी आ गया है सामने, जो होता जा रहा है अकाट्य साबित,’ राम मंदिर की भूमि को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर सलमान खुर्शीद ने लिखी है एक किताब, जिसमें खुर्शीद ने हिंदुत्व की तुलना की है आईएसआईएस और बोको हरम जैसे आतंकी संगठनों से, लिखा- हिंदुत्व साधू-संतों के सनातन और प्राचीन हिंदू धर्म को लगा रहा है किनारे

Google search engineGoogle search engine
Google search engineGoogle search engine
Google search engineGoogle search engine
Previous article
बुढ़ापे में शादी किस काम की? राजस्थान के मंत्री यूं ही रोते फिर रहे हैं, मेरे तो खूब काम हो रहे हैं- भंवरलाल शर्मा: प्रदेश में मंत्रिमंडल पुनर्गठन और राजनीतिक नियुक्तियों को लेकर कभी भी आ सकती है अच्छी खबर, नए मंत्री बनने वालों के नामों को लेकर लगाए जा रहे कई तरह के कयास, इस बीच सरदारशहर से कांग्रेस विधायक और वरिष्ठ नेता भंवर लाल शर्मा का आया एक दिलचस्प बयान, शर्मा ने कहा- मुझसे कई लोग पूछते हैं कि आप कब मंत्री बनोगे? आपका नाम मंत्री बनने की लिस्ट में कब आएगा? मैं उन्हें बताता हूं कि बुढ़ापे में शादी किस काम की? जब सीएम मिलेंगे तो मैं आभार व्यक्त करुंगा, 80 साल का आदमी 15 वर्ष की लड़की के साथ शादी कर ले, अब वो ही है मंत्री बनने वाली बात, मैं सात बार विधायक रह चुका हूं, राजस्थान के मंत्री यूं ही रोते फिर रहे हैं जबकि मेरे तो खूब काम हो रहे हैं, वैसे भी दो साल बाद तो फिर से चुनाव हैं’, बेबाक बयानबाजी के लिए जाने जाने वाले भंवरलाल शर्मा सचिन पायलट खेमे की बाड़ेबंदी में रहे थे मानेसर, मंत्रियों पर तंज कसते हुए मंत्रिमंडल देरी पर भी सवाल उठाए हैं शर्मा ने
Next article
केंद्र सरकार ने बहाल की सांसद निधि, इस साल 2 तो अगले साल से 5 करोड़ रुपए मिलेंगे विकास कार्यों के लिए: बुधवार को हुई केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में लिए गए बड़े फैसले, जिसमें हुआ सांसद निधि को दोबारा शुरू करने का अहम निर्णय भी, केंद्रीय कैबिनेट और कैबिनेट कमेटी ऑफ इकोनॉमिक अफेयर्स की बैठक में MPLAD स्कीम, यानी सांसद निधि को दोबारा शुरू करने का लिया गया निर्णय, साल 2020-21 की सांसद निधि को कोरोना के खिलाफ जंग में किया गया था इस्तेमाल, अब सांसदों को दोबारा विकास कार्य के लिए पैसे मिलने हो जाएंगे शुरु, इस साल 2 करोड़ तो अगले साल से पांच करोड़ रुपये मिलना शुरू हो जाएंगे सांसदों को, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा- अब अर्थव्यवस्था सही चल रही है और इसी वजह से सांसद निधि को किया जा रहा है दुबारा शुरू, 2022-23 से 2025-26 तक हर साल दो किश्तों में 2.5-2.5 करोड़ रुपए दिए जाएंगे सांसदों को
RELATED ARTICLES

Leave a Reply

विज्ञापन

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img