गाय को माता नहीं मानते थे और बीफ खाते थे सावरकर- दिग्गी, खुर्शीद ने आतंकी संगठनों से की हिंदुत्व की तुलना: कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद की अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर लिखी किताब के विमोचन के मौके पर बोले दिग्विजय सिंह- ‘मुझे इस बात का दुख है कि मीडिया भी हिंदुत्व को हिंदू धर्म से जोड़ता है, जबकि हिंदुत्व का हिंदू धर्म और सनातनी परंपराओं से नहीं है कोई लेना देना, सावरकर जी कोई धार्मिक व्यक्ति नहीं थे, उन्होंने तो यहां तक कहा था कि गाय को माता क्यों मानते हो और उन्हें गोमांस खाने से नहीं था कोई ऐतराज, हिंदू पहचान को स्थापित करने के लिए हिंदुत्व शब्द लाए थे सावरकर, जिसके चलते लोगों में फैल गया भ्रम फैल, ऐसा आरएसएस के प्रचार तंत्र के चलते हुआ, उनसे पार पाना किसी के बस की नहीं है बात, अब तो उनके पास सोशल मीडिया जैसा हथियार भी आ गया है सामने, जो होता जा रहा है अकाट्य साबित,’ राम मंदिर की भूमि को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर सलमान खुर्शीद ने लिखी है एक किताब, जिसमें खुर्शीद ने हिंदुत्व की तुलना की है आईएसआईएस और बोको हरम जैसे आतंकी संगठनों से, लिखा- हिंदुत्व साधू-संतों के सनातन और प्राचीन हिंदू धर्म को लगा रहा है किनारे

img 20211110 222852
img 20211110 222852
Google search engine