केंद्र सरकार ने बहाल की सांसद निधि, इस साल 2 तो अगले साल से 5 करोड़ रुपए मिलेंगे विकास कार्यों के लिए: बुधवार को हुई केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में लिए गए बड़े फैसले, जिसमें हुआ सांसद निधि को दोबारा शुरू करने का अहम निर्णय भी, केंद्रीय कैबिनेट और कैबिनेट कमेटी ऑफ इकोनॉमिक अफेयर्स की बैठक में MPLAD स्कीम, यानी सांसद निधि को दोबारा शुरू करने का लिया गया निर्णय, साल 2020-21 की सांसद निधि को कोरोना के खिलाफ जंग में किया गया था इस्तेमाल, अब सांसदों को दोबारा विकास कार्य के लिए पैसे मिलने हो जाएंगे शुरु, इस साल 2 करोड़ तो अगले साल से पांच करोड़ रुपये मिलना शुरू हो जाएंगे सांसदों को, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा- अब अर्थव्यवस्था सही चल रही है और इसी वजह से सांसद निधि को किया जा रहा है दुबारा शुरू, 2022-23 से 2025-26 तक हर साल दो किश्तों में 2.5-2.5 करोड़ रुपए दिए जाएंगे सांसदों को
RELATED ARTICLES