होश में आ जाओ अखिलेश, अगर श्राप दिया तो नहीं रहोगे कहीं के– महामंडलेश्वर ने साधा यादव पर निशाना: उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश की राजनीति में शुरू हुई सियासी बयानबाजी नहीं ले रही थमने का नाम, बुधवार को राष्ट्रीय चेतना रथ यात्रा लेकर संभल पहुंचे महामंडलेश्वर हितेश्वर नाथ ने साधा अखिलेश यादव पर निशाना, दी चेतावनी–‘अखिलेश यादव तुम आ जाओ होश में, नहीं तो मेरे मुंह से निकला श्राप तो नहीं रहोगे कहीं के, और ना ही मिलेगी कभी जीवन में सफलता’, साथ ही महामंडलेश्वर ने मुलायम सिंह यादव को लेकर भी विवादित बयान–‘एक धर्म विशेष हमेशा मानता है मुलायम सिंह को अपना नेता, इस कारण उनकी बन गई है एक विशेष पहचान, ये लोग आतंकवादी और देशविरोधी है, जिन्ना की बात करने वाले कभी नहीं सोच सकते देश हित में, वल्लभभाई पटेल अगर होते देश के प्रधानमंत्री तो आज देश बन चुका होता हिंदू राष्ट्र’

965086 mahamandaleshwar hiteswar nath
965086 mahamandaleshwar hiteswar nath
Google search engine