रोजा-इफ्तार करने वाले जनेऊ दिखाने का कर रहे हैं ढोंग, जिन्ना का समर्थन यानि तालिबान का समर्थन- मौर्य: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव का दंगल, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने भाजपा पिछड़ा मोर्चा द्वारा आयोजित ‘सामाजिक प्रतिनिधि सम्मेलन’ में दिया बयान- ‘बयानवीरों से रहें सावधान , जमीन खिसक चुकी है उनकी, रोजा-इफ्तार करने वाले कर रहे हैं जनेऊ दिखाने का ढोंग, सब कुछ जाएं भूल-याद रखें केवल नरेंद्र मोदी और कमल का फूल, सपा-बसपा-कांग्रेस की तिकड़ी को जनता ने पूरी तरह से नकारा, जनता जनार्दन है हमारे साथ, जो लोग आज कर रहे हैं जिन्ना का समर्थन, वह एक तरह से कर रहे हैं तालिबान का समर्थन, तालिबान का समर्थन मतलब मानवता विरोधी शक्तियों को देना है समर्थन’, सरदार पटेल की जयंती पर हरदोई की एक सभा में समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने आजादी की लड़ाई में सरदार पटेल, महात्मा गांधी और जवाहरलाल नेहरू के योगदान की सराहना करते हुए उसी कड़ी में जिन्ना (पाकिस्तान के पहले गवर्नर जनरल मोहम्मद अली जिन्ना) का भी लिया था नाम

'रोजा-इफ्तार करने वाले जनेऊ दिखाने का कर रहे हैं ढोंग' (file photo)
'रोजा-इफ्तार करने वाले जनेऊ दिखाने का कर रहे हैं ढोंग' (file photo)

Leave a Reply