गहलोत सरकार ऑक्सीजन प्लांट लगा लेती तो नहीं बनते ये हालात- अर्जुन राम मेघवाल: राजस्थान में कोरोना संक्रमण के बीच ऑक्सीजन की कमी पर आरोप-प्रत्यारोप, केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल का राज्य सरकार पर हमला, केंद्र की ओर से उपलब्ध कराई गई ऑक्सीजन के बताएं आंकड़े, हर राज्य को उसकी आवश्यकता और मौजूदा संसाधन के अनुरूप ही हो रहा है ऑक्सीजन का आवंटन, मेघवाल ने प्रदेश सरकार पर साधा निशाना- करीब 1 साल पहले प्रधानमंत्री ने हर राज्य को ऑक्सीजन प्लांट और अन्य संसाधनों के लिए फंड किया था आवंटित, मगर राजस्थान सरकार ने इस दिशा में नहीं किया कोई काम, अगर राज्य सरकार अगर गंभीर होती तो आज हर रोज मिल रहे होते 1600 ऑक्सीजन सिलेंडर, रेमडेसिविर इंजेक्शन को लेकर मेघवाल ने कहा- राजस्थान का कोटा 26500 था जिसमें हमने 49500 ऐड किया, इस तरह 67000 का कोटा हो गया, जिसके बाद तो नहीं होनी चाहिए कमी, मेघवाल ने गहलोत सरकार के मंत्रियों द्वारा बार-बार प्रदेश के सांसद और तीनों केंद्रीय मंत्रियों के फेल होने के बयानों पर भी जताई आपत्ति, कोरोना संकट के बीच चुनाव करवाने को लेकर मेघवाल ने कहा कि ये मुद्दा चुनाव आयोग का है इस पर ठीक नहीं है टीका टिप्पणी, मेघवाल ने वैक्सीन की कीमतों को लेकर कहा कि ये तकनीकी मुद्दा है लेकिन राज्यों को इसमें सहयोग जरूर करना होगा
RELATED ARTICLES