राजस्थान के राजनीतिक गलियारों से दुखद खबर, पिंडवाड़ा-आबू विधायक समाराम गरासिया को बीते दिन हुआ सीने में दर्द, जिसके बाद समाराम गरासिया को सिरोही जिले के आबूरोड के अस्पताल में करवाया गया भर्ती, जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें गुजरात के पालनपुर में ले जाया गया उपचार के लिए, जहां उन्हें भर्ती कर इलाज कर दिया गया है शुरू, जानकारी के मुताबिक गरासिया के डाला गया एक स्टंट, विधायक गरासिया आबूरोड के तलेटी में एक शादी में होने आए थे सम्मिलित, इस दौरान उनके सीने में अचानक दर्द और चक्कर की शिकायत होने पर उन्हें ले जाया गया सीएचसी, ईसीजी जांच में हार्ट अटैक की शिकायत के बाद पालनपुर, गुजरात के निजी अस्पताल में करवाया गया भर्ती, विधायक को हार्ट अटैक की जानकारी सामने आते ही मुख्यमंत्री सहित कई नेताओं ने फोन कर जाना उनका हालचाल