दिल्ली में आम चुनावों से पहले बीजेपी ने शुरू किया आम आदमी पार्टी के खिलाफ पोस्टर वॉर, ‘दिल्ली की राबड़ी देवी’ के नाम से बीजेपी दिल्ली में लगवाए पोस्टर, सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल ने दिल्ली पूर्व में आप उम्मीदवार कुलदीप कुमार के समर्थन में किया था रोड शो, इसी दौरान बीजेपी ने इलाके में लगवाए ‘दिल्ली की राबड़ी देवी- श्रीमती सुनीता केजरीवाल’ के नाम से पोस्टर, वहीं सीएम आवास के बाहर दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने लगवाया ‘शीश महल – भ्रष्टाचार का अड्डा, मुख्यमंत्री निवास’ का बोर्ड, दिल्ली शराब नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने 21 मार्च को किया अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार, 7 मई तक हिरासत में रहेंगे, दिल्ली की 7 लोकसभा सीटों पर 25 मई को होना है मतदान।