ओडिशा से केंद्रपाड़ा में चुनावी जनसभा को संबोधित करते पहुंचे राहुल गांधी, बीजेपी और बीजेडी पर जमकर बरसे, बोले- ओडिशा में हो चुकी BJP-BJD की शादी, पीएम मोदी पर भी साधा निशाना, कहा- दिल्ली वाले अंकल और नवीन बाबू ने इस शादी में ओडिशा की जनता को दिया है ‘PAANN’ मतलब PA- पांडियन (नवीन पटनायक के करीबी IAS अफसर), A- अमित शाह, N- नरेंद्र मोदी, N- नवीन पटनायक, इन सब ने मिलकर लूटा है जनता का पैसा, पीएम मोदी पर लगाया संविधान खत्म करने का आरोप, ओडिशा में लोकसभा के साथ-साथ होने हैं विधानसभा चुनाव, 21 लोकसभा सीटों के लिए 13 मई, 20 मई, 25 मई को होगा मतदान, 147 विधानसभा सीटों के लिए 13 मई से 1 जून के बीच डाले जाएंगे वोट, दोनों चुनावों के नतीजे 4 जून को आएंगे।
ओडिशा में गिनायी 5 गारंटियां –
महिलाओं को हर महीने 2,000 रुपए
बेरोजगार युवाओं को हर महीने 3,000 रुपए
200 यूनिट फ्री बिजली
500 रुपए में गैस सिलेंडर और
धान के लिए 3,000 रुपए प्रति क्विंटल।