rahul gandhi
rahul gandhi

ओडिशा से केंद्रपाड़ा में चुनावी जनसभा को संबोधित करते पहुंचे राहुल गांधी, बीजेपी और बीजेडी पर जमकर बरसे, बोले- ओडिशा में हो चुकी BJP-BJD की शादी, पीएम मोदी पर भी साधा निशाना, कहा- दिल्ली वाले अंकल और नवीन बाबू ने इस शादी में ओडिशा की जनता को दिया है ‘PAANN’ मतलब PA- पांडियन (नवीन पटनायक के करीबी IAS अफसर), A- अमित शाह, N- नरेंद्र मोदी, N- नवीन पटनायक, इन सब ने मिलकर लूटा है जनता का पैसा, पीएम मोदी पर लगाया संविधान खत्म करने का आरोप, ओडिशा में लोकसभा के साथ-साथ होने हैं विधानसभा चुनाव, 21 लोकसभा सीटों के लिए 13 मई, 20 मई, 25 मई को होगा मतदान, 147 विधानसभा सीटों के लिए 13 मई से 1 जून के बीच डाले जाएंगे वोट, दोनों चुनावों के नतीजे 4 जून को आएंगे।

ओडिशा में गिनायी 5 गारंटियां

महिलाओं को हर महीने 2,000 रुपए
बेरोजगार युवाओं को हर महीने 3,000 रुपए
200 यूनिट फ्री बिजली
500 रुपए में गैस सिलेंडर और
धान के लिए 3,000 रुपए प्रति क्विंटल।

Leave a Reply