राजस्थान में भाजपा विधायक कैलाश वर्मा ने सदन में मंत्री सुमित गोदारा के जवाब को बताया गलत, विधानसभा में आज बगरू विधायक कैलाश वर्मा ने उठाया मुहाना मंडी में अतिक्रमण का मामला, मुहाना मंडी में मस्जिद का प्रकरण की रखी बात, विधायक वर्मा ने सदन में कहा- समुदाय विशेष के लोगों ने यहां कर रखा है अतिक्रमण, किसानों के साथ करते हैं मारपीट, गत सरकार की तुष्टिकरण की नीति के चलते मंडी बन गई है अपराधियों की शरण स्थली, समुदाय विशेष के अवैध कब्जों का खुलासा मीडिया ने भी किया, विशेष समुदाय के मेवाती गिरोह और बिहार यूपी व बांगलादेशी रहने लगे हैं यहां, इस पर खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा ने जवाब देते हुए कहा- मंडी में इबादत करने के लिए बांस की खपच्चियां से बनाई गई है जगह, सरकारी भूमि पर नहीं किया गया है अतिक्रमण, नहीं बनाया गया है कोई अवैध धार्मिक स्थान, मंत्री गोदारा के जवाब से भाजपा विधायक नहीं हुए संतुष्ट, कहा- यह जवाब पूरी तरह से है गलत, मैं अवैध कब्जों की पूरी रिकार्डिंग पैन ड्राइव के माध्यम से रख सकता हूं सदन में, चार जनप्रतिनिधि इस मंडी में हुए हैं अतिक्रमण के साक्षी, दो वर्तमान में सदस्य हैं और दो पूर्व में रह चुके हैं सदस्य, इस मंडी में बेचे गए हैं बच्चे भी, ऐसा कोई काम नहीं है जो यहां नहीं हुआ, इसकी करनी चाहिए पूरी जांच, इस पर मंत्री गोदारा ने कहा- मैं विश्वास दिलाता हूं कि अतिक्रमण हटाया जाएगा