राजस्थान विधानसभा और बांसवाडा के मानगढ़ धाम में उठी भील प्रदेश की मांग, आज राजस्थान विधानसभा में भारतीय आदिवासी पार्टी के विधायक थावरचंद ने उठाई मांग, कहा- भील जाति नहीं बल्कि बोली के आधार पर है प्रदेश की मांग, ‘भील प्रदेश’ का नारा लिखी टी-शर्ट पहनकर आज सदन में पहुंचे थावरचंद, बोले- तीर-कमान है मेरी पहचान, जोहार है मेरा अभिवादन, प्रकृति है हमारी पूजा, भील प्रदेश है मेरा अधिकार और इस अधिकार को हम लेकर ही रहेंगे, वहीं आदिवासी अंचल बांसवाडा के मानगढ़ धाम में भील प्रदेश बनाने की मांग को लेकर आज हुआ बड़ा आयोजन, मानगढ़ धाम पर आयोजित हुई प्रदेश सांस्कृतिक महारैली, इस महारैली में महाराष्ट्र, गुजरात, मध्यप्रदेश और राजस्थान से आए लोग, आदिवासी समाज के बड़ी संख्या में पहुँचे लोग, भारत आदिवासी पार्टी के सांसद राजकुमार रोत भी हुए इस महारैली में शामिल, कुछ विधायक भी रहे मौजूद, इस सम्मेलन में मुस्लिम समाज के लोग भी पहुंचे, सभी ने मंच से उठाई भील प्रदेश बनाने की मांग