khn
khn

राजस्थान की राजनीति से जुड़ी खबर, डीडवाना से निर्दलीय विधायक यूनुस खान ने सरकार पर साधा निशाना, ईआरसीपी के एमओयू और पावर प्लांट के लिए कोल ब्लॉक आवंटन को लेकर साधा निशाना, विधानसभा में पत्रकारों से बातचीत में कहा- यमुना जल समझौते में एमओयू की हुई है काफी चर्चा, हरियाणा के तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर ने हरियाणा विधानसभा में कहा था कि हमारा समझौता मानसून में जो अधिशेष पानी है, उसे लेकर हुआ है. जब पानी ज्यादा होगा तो हम देंगे राजस्थान को, उस समझौते से कर दिया मना, प्रदेश के पावर प्लांट में सप्लाई के लिए कोयला ब्लॉक आवंटन के लिए पर्यावरण स्वीकृति की हुई बात, उसमें भी भजनलाल शर्मा से कहलवाया गया कि कोयला ब्लॉक के लिए हमें मिल गई है पर्यावरण स्वीकृति, जबकि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने मना कर दिया कि नहीं हुई है कोई एनओसी, ईआरसीपी को लेकर जो एमओयू हुआ, हमारी पहली मांग थी कि एमओयू को रखा जाए सदन के पटल पर, इसमें छुपाने वाली क्या बात है, लेकिन पांच महीने से नहीं रखा गया, इनका कहना है कि डीपीआर बनाकर दे देंगे, अभी मध्यप्रदेश सरकार ने अपनी डीपीआर नहीं की शुरू, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा हैं बहुत भले आदमी, लेकिन सरकार में पता नहीं कौन लोग हैं जो उनसे करवा रहे हैं गलत बयानबाजी और उन्हें ला रहे हैं बैकफुट पर, ये तीन बड़े मुद्दे हैं जिनका क्रेडिट ले रहे थे भजनलाल शर्मा, लेकिन उन्हीं की पार्टी के तीन मुख्यमंत्रियों ने इन दावों को मानने से कर दिया इनकार

Leave a Reply