राजस्थान की राजनीति से जुड़ी खबर, शिव से निर्दलीय विधायक व पूर्व छात्रसंघ नेता रविंद्र सिंह भाटी ने उठाई छात्रसंघ चुनाव करवाने की मांग, आज विधानसभा में पत्रकारों से रूबरू होते हुए कहा- छात्रसंघ चुनाव है बहुत जरूरी, छात्रसंघ चुनाव का मैं रहा हूं पक्षधर, आज भी हूं, आगे भी रहूंगा, क्योंकि हम सब छात्र राजनीति के माध्यम से पहुंच पाए हैं यहां तक, अगर छात्रसंघ चुनाव नहीं होते तो शायद आज हम लोग और मेरे जैसे कई भाई आज विधानसभा के नहीं बन पाते सदस्य, युवाओं को मुख्य धारा में लाने के लिए छात्रसंघ चुनाव का है बहुत बड़ा महत्व, मैं प्रदेश की भजनलाल सरकार से करता हूं निवेदन, छात्रसंघ चुनाव करवाए जाए, युवाओं को राजनीति में जाने का दिया जाए एक मौका