राजस्थान विश्वविद्यालय में आज पुलिस व छात्रों के बीच हुई झड़प पर बोले पूर्व मुख्यमंत्री गहलोत

ghntbr
ghntbr

राजस्थान की राजनीति से जुड़ी खबर, राजस्थान विश्वविद्यालय में आज हुई पुलिस व छात्रों के बीच झड़प, छात्रसंघ चुनाव को लेकर छात्र हैं इन दिनों आंदोलनरत, इसी बीच आज राजस्थान विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर पुलिस ने छात्रों पर किया लाठीचार्ज, इस मामले को लेकर बोले पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, एक्स पर पोस्ट कर कहा- जयपुर में छात्रसंघ चुनाव करवाने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे विद्यार्थियों पर पुलिस द्वारा बल प्रयोग करना है घोर निंदनीय, राज्य सरकार को बताना चाहिए कि किस वजह से वो छात्रसंघ चुनाव करवाने से हट रही है पीछे, यह समझ से भी है परे, विद्यार्थियों की जायज मांग को पुलिस-प्रशासन का भय दिखाकर दबाना है दुर्भाग्यपूर्ण, इस बल प्रयोग में NSUI के कई छात्रनेताओं को आई हैं गंभीर चोटें, मैं उनके जल्द स्वास्थ्यलाभ की करता हूं कामना

Google search engine