राजस्थान विधानसभा में आज हुई अनुदान मांगों पर चर्चा, पूर्व मंत्री व बायतु विधायक हरीश चौधरी ने रखी अनुदान मांगों पर अपनी बात, सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग पर बोले हरीश चौधरी, कहा- राजस्थान खनिज संसाधनों के लिए माना जाता है सबसे समृद्ध, लेकिन आज संसाधनों की हो रही है लूट, खेल-खेला जा रहा है, बीमारी पर दिए जाने वाले तीन लाख रुपए की मदद नहीं मिल रही एक साल से, बड़े-बड़े महलों और ठाकुरों के लिए है बहुत कुछ, लेकिन गरीबों के लिए कौन ध्यान रखे? हरीश चौधरी के इस बयान पर सत्तापक्ष की तरफ से आई टिप्पणी, इसी बीच बोले शिव से निर्दलीय विधायक रविंद्र सिंह भाटी, कहा- अरे साहब रिफाइनरी कौन खा गया? इस पर हरीश चौधरी बोले- वहां जाकर पता कर लो कौन खा गया? हिम्मत है जो कर लो, हरीश चौधरी किसी से डरेगा नहीं, इस बीच सदन में कुछ विधायकों की तरफ ने जताया ऐतराज, हरीश चौधरी के शब्दों को बताया जातिवादी, विधायकों ने शब्दावली पर जताया ऐतराज, सरकार की तरफ से भी संसदीय कार्य मंत्री हुए खड़े, कहा- जो शब्द संसदीय गरिमा के नहीं है अनुकूल, उसे डिबेट में से निकलवाया जाए, इस पर दो ऑन पक्षों में हुई हल्की नोंकझोंक