राजधानी में चोरों के हौसले बुलंद, सांसद बेनीवाल के विधायक भाई नारायण की लग्जरी कार हुई चोरी: नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल के भाई आरएलपी विधायक नारायण बेनीवाल श्याम नगर थाना इलाके के विवेक विहार स्थित एक अपार्टमेंट में करते हैं निवास, जहां शनिवार देर रात अपार्टमेंट के बाहर अपनी लग्जरी कार को बेनीवाल ने किया था पार्क, आज सुबह उठकर जब बेनीवाल ने बालकनी से नीचे देखा तो गायब मिली गाड़ी, इस पर बेनीवाल ने तुरन्त इसकी सूचना पुलिस को दी और पुलिस ने भी तुरंत मौके पर पहुंच कर जानकारी जुटाई, चोरी हुई लग्जरी गाड़ी पर विधायक लिखा हुआ है और साथ ही नंबर प्लेट पर लाल पट्टी भी लगी हुई है, इसके बावजूद भी चोर उस गाड़ी को ले गए चुराकर, फिलहाल पुलिस ने पूरे शहर में चोरों की तलाश में करवाई है नाकाबंदी, इसके साथ ही जयपुर से बाहर निकलने वाले तमाम रास्तों पर भी की जा रही है नाकाबंदी, इसके साथ घटनास्थल के आसपास लगे हुए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाल कर चोरों का सुराग लगाने में जुटी हुई पुलिस