डोटासरा ने गुढ़ा को दी मर्यादा में रहने की नसीहत तो सोनिया से ED की पूछताछ व ERCP को लेकर कही ये बात

21 जुलाई को जयपुर में ईडी कार्यालय के समक्ष हजारों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता धरना देकर करेंगे विरोध-प्रदर्शन, 22 जुलाई को सभी जिला मुख्यालयों पर ईडी द्वारा की जा रही कार्यवाही का किया जायेगा विरोध, ERCP को लेकर चलाया जाएगा हस्ताक्षर अभियान

govind singh dotasra 1649420936
govind singh dotasra 1649420936

Politalks.News/Rajasthan. राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा की अध्यक्षता में बीते रोज शनिवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में विशेष बैठक का आयोजन किया गया. PCC में हुई इस बैठक में राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारीगण एवं जयपुर जिले के विधायकगण/विधायक प्रत्याशीगण मौजूद रहे. इस बैठक में कांग्रेस संगठन के आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा किये जाने के साथ ही प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने सभी प्रभारी पदाधिकारियों से प्रभार वाले जिलों में हो रहे संगठनात्मक कार्यों का फीडबैक प्राप्त किया तथा विभिन्न विषयों पर महत्वपूर्ण निर्देश प्रदान किये. वहीं शुक्रवार को PCC में जनसुनवाई के दौरान सरकार में सैनिक कल्याण मंत्री राजेंद्र गुढ़ा द्वारा वरिष्ठ मंत्री शांति धारीवाल पर एलाइनमेंट गड़बड़ होने वाले पर बयान पर डोटासरा ने गुढ़ा समेत सभी मंत्रियों और पदाधिकारियों को पीसीसी में आने के दौरान मर्यादा में रहने की सलाह दी है.

प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर आयोजित कांग्रेस पदाधिकारियों की बैठक के बाद पत्रकारों को संबोधित करते हुए गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि, ‘केन्द्र सरकार द्वारा संवैधानिक संस्थाओं का दुरूपयोग कर विपक्ष के नेताओं को प्रताडि़त किया जा रहा है. केन्द्र सरकार के ईशारे पर ईडी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को बेवजह 55-60 घण्टे तक पूछताछ कर परेशान किया. जो मुकदमा न्यायालय में विचाराधीन है उस प्रकरण में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को ईडी द्वारा नोटिस देकर पूछताछ के लिये बुलाया गया है जिसके विरोध में दिनांक 21 जुलाई, 2022 को जयपुर में ईडी कार्यालय के समक्ष हजारों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता धरना देकर विरोध-प्रदर्शन करेंगे. साथ ही दिनांक 22 जुलाई, 2022 को सभी जिला मुख्यालयों पर ईडी द्वारा की जा रही कार्यवाही का विरोध किया जायेगा.

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ कांग्रेस में सियासी बवाल, नाराज टीएस सिंहदेव ने मंत्री पद से दिया इस्तीफा, कही ये बड़ी बात

ERCP परियोजना का जिक्र करते हुए गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि, ‘ईआरसीपी योजना से लाभान्वित होने वाले 13 जिलों में ईआरसीपी योजना को राष्ट्रीय परियोजना का दर्जा दिलवाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत् सभी 13 जिलों में हस्ताक्षर कार्यक्रम के लिये निर्देश प्रदान किये. ईआरसीपी के तथ्यों की जानकारी देने हेतु सभी जिलों में कांग्रेस पार्टी द्वारा प्रथम चरण के दौरान संवाददाता सम्मेलन आयोजित किये गये थे तथा दिनांक 22 जुलाई के पश्चात् हस्ताक्षर अभियान प्रारम्भ होगा जिसके तहत् कांग्रेस कार्यकर्ता आमजन के बीच जाकर ईआरसीपी योजना से संबंधित तथ्य तथा केन्द्र सरकार द्वारा इस योजना की उपेक्षा करने संबंधित जानकारी के पर्चे जन-जन तक पहुॅंचायेंगे तथा इस योजना को राष्ट्रीय परियोजना का दर्जा दिलवाने हेतु एक ज्ञापन पर आमजनता से हस्ताक्षर करवाकर योजना के पक्ष में जनसमर्थन हासिल करेंगे.

गोविंद सिंह डोटासरा ने आगे कहा कि, ‘ईआरसीपी योजना की डीपीआर भाजपा सरकार ने बनवाई तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उक्त डीपीआर प्राप्त होना तथा योजना को राष्ट्रीय परियोजना का दर्जा देने का आश्वासन राजस्थान की जनता को दिया था. किन्तु अब इस परियोजना की अनदेखी कर राजस्थान की जनता से पीएम मोदी ने वादाखिलाफी की है. केन्द्र सरकार ने उक्त योजना को पिछले तीन से अधिक वर्षों से ठण्डे बस्ते में डाल रखा है तथा जब राजस्थान सरकार स्वयं अपने संसाधनों से योजना को पूरा करने में जुट गई है तो केन्द्र सरकार द्वारा राजस्थान सरकार को उक्त योजना को रोकने हेतु कहा जा रहा है. जबकि संसाधन राजस्थान के एवं जल भी राजस्थान का है.’ वहीं प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में जनसुनवाई करने आए मंत्री राजेंद्र गुढ़ा द्वारा मंत्री शांति धारीवाल पर एलाइनमेंट गड़बड़ होने का कटाक्ष करने पर डोटासरा ने सभी मंत्रियों एवं पदाधिकारियों को मर्यादा में रहने की सलाह दी.

यह भी पढ़े: पटेल ने रची थी गुजरात सरकार गिराने की साजिश- BJP के आरोपों पर भड़की कांग्रेस ने दिया ये जवाब

गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि, ‘मैं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के तौर पर सभी मंत्री, विधायकों, पदाधिकारियों से आग्रह करूंगा कि वह चाहे मंत्री धारीवाल हों या कोई और हो, किसी के भी खिलाफ सार्वजनिक रूप से बयान नहीं दे. यह गलत बात है कि कोई भी पदाधिकारी, एमएलए या मंत्री किसी के खिलाफ सार्वजनिक रूप से इस तरीके की गलत बयानबाजी करें. राजेंद्र गुढ़ा सीनियर लीडर हैं और मंत्री भी हैं लेकिन किसी के भी खिलाफ उनको इस तरह की टिप्पणी नहीं करनी चाहिए थी और मैं भविष्य में उम्मीद करता हूं कि राजेंद्र गुढ़ा हों या अन्य कोई भी हो अपनी मर्यादा का ध्यान रखेगा. प्रदेश कांग्रेस कमेटी में तो इस तरीके की बयानबाजी को बिल्कुल भी सही नहीं माना जा सकता. हमारी सरकार के मंत्री के खिलाफ हमारा ही मंत्री या कोई पदाधिकारी इस तरीके की बयानबाजी करे तो यह ठीक नहीं है.’ बता दें कि शुक्रवार को राजेंद्र गुढ़ा ने जनसुनवाई के बड़ा पत्रकारों से बात करते हुए कहा था कि, ‘राज्यसभा चुनाव के बाद हमारे कई काम हो रहे हैं लेकिन कुछ लोगों का एलाइनमेंट बिगड़ा हुआ है उसे ठीक करना पड़ेगा.’ वहीं जब पत्रकाओं ने उनसे नाम पुछा तो उन्होंने कहा कि, ‘शांति धारीवाल का एलाइनमेंट थोड़ा ख़राब है.

वहीं PCC में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि, ‘जिन जिलों में जिलाध्यक्ष नियुक्त हो चुके हैं उन जिला कांग्रेस कमेटियों में उदयपुर डिक्लेरेशन की अनुपालना करते हुए कार्यकारिणी शीघ्र गठन किया जाये. जिला कार्यकारिणी में 50 प्रतिशत सदस्य 50 वर्ष से कम आयु के होने चाहिये तथा 5 वर्ष से अधिक समय से पदाधिकारी नहीं हो इस बात का ध्यान रखा जाना आवश्यक है. जुलाई माह में संगठन के चुनाव सम्पन्न हो जायेंगे तथा चुनाव प्राधिकरण द्वारा घोषित परिणामों के पश्चात् 15 दिन में सभी कांग्रेस कमेटियों की कार्यकारिणियों का गठन कर लिया जायेगा.’ डोटासरा ने बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारियों को विधानसभावार मण्डल कमेटियों के गठन के कार्य को गति देने के निर्देश दिये.

यह भी पढ़े: एक भी बागी विधायक हारा तो मैं छोड़ दूंगा राजनीति और चला जाऊंगा खेतों में- शिंदे का बड़ा बयान

गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि, ‘आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार सभी जिलों में दिनांक 9 अगस्त से 15 अगस्त के मध्य निकाली जाने वाली 75 किलोमीटर की आजादी गौरव यात्रा का रूट मेप बनाकर प्रस्तुत करने के निर्देश प्रदान किये तथा सभी उपस्थित पदाधिकारीगण को निर्देश प्रदान किये कि जिलों में प्रवास के दौरान आयोजित होने वाले प्रत्येक कार्यक्रम की रिपोर्ट बनाकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी को सौंपे जिसे अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के समक्ष फीडबैक के रूप में अग्रेषित किया जायेगा.

Leave a Reply