टीएस सिंहदेव के इस्तीफे पर बोले बघेल- मुझे नहीं मिला कोई इस्तीफा, फ़ोन किया लेकिन नहीं हो पाई बात: छत्तीसगढ़ के पंचायत मंत्री टीएस सिंहदेव के मंत्रीपद से इस्तीफे को लेकर अब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आया बयान, बघेल ने कहा- ‘मुझे टीएस सिंहदेव का नहीं मिला है इस्तीफा, इसकी जानकारी मुझे मिली है मीडिया से, हमारे बीच में पूरी तरह से समन्वय है और जो भी मुद्दा है, उस पर एक साथ बैठकर की जा सकती है चर्चा’, बघेल ने आगे कहा कि हमें जब भी इस्तीफा मिलेगा, तब उसपर करेंगे बात, हां मैंने बीती रात की थी मंत्री टी एस सिंहदेव को फोन पर बात करने की कोशिश, लेकिन नहीं हो पाया मेरा उनसे संपर्क,’ जबकि शनिवार को खबर आई थी कि मंत्री सिंहदेव ने पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग से दे दिया है इस्तीफा, इस्तीफे के रूप में सिंहदेव ने बघेल को लिखी थी एक चिठ्ठी भी, जो कि मीडिया में की गई थी सावर्जनिक भी, टीएस सिंहदेव ने कहा था- उनके धैर्य की ली जा रही है परीक्षा, हालांकि पारिवारिक पृष्टभूमि कांग्रेस की है और फिलहाल वे रहेंगे कांग्रेस में ही, लेकिन जीवन में लेने पड़ते हैं कुछ निर्णय