करौली के सपोटरा इलाके के बुकना गांव में पुजारी को जलाकर मार डालने के मामले में जल्द होगा बड़ा खुलासा: जांच में जुटी एजेंसी के सामने पुजारी द्वारा एक पेट्रोल पंप से बोतल में पेट्रोल खरीदने के वीडियो और फोटो आए सामने, यह वीडियो और फोटो पुलिस तथा सीबी-सीआईडी को भी कराए गए हैं उपलब्ध, कथित वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर भी हो रहे हैं जमकर वायरल, हालांकि, पुलिस और सीबी-सीआईडी सीबी ने अभी तक इस प्रकार के किसी भी खुलासे से किया है इनकार, सूत्रों ने दी जानकारी, पुजारी ने घटना के कुछ घंटों पहले सपोटरा-नरौली सड़क मार्ग पर बूकना मोड़ के पास स्थित एक पेट्रोल पंप से खरीदा था पेट्रोल, वीडियो के सामने आने के बाद तेज हुआ चर्चाओं का दौर, सीबी-सीआईडी की जांच के बाद ही हो पाएगा मामले का सही खुलासा

Karauli Update Final 4
Karauli Update Final 4
Google search engine