Wednesday, January 15, 2025
spot_img
Homeब्रेकिंग न्यूज़सोनिया-स्मृति के बीच संसद में हुई तीखी नोकझोंक! बीजेपी सांसदों से बोली...

सोनिया-स्मृति के बीच संसद में हुई तीखी नोकझोंक! बीजेपी सांसदों से बोली गांधी- ‘Don’t Talk To Me’: कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी द्वारा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को लेकर दिए गए बयान के बाद संसद के दोनों सदनों में BJP ने किया जोरदार हंगामा, कांग्रेस सांसद ने राष्ट्रपति के लिए किया था राष्ट्रपत्नी शब्द का इस्तेमाल, वहीं लोकसभा में कांग्रेस सांसदों एवं अध्यक्षा सोनिया गांधी पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने साधा जोरदार निशाना, सदन की कार्रवाई स्थगित होने के बाद संसद परिसर में सोनिया और स्मृति हुए आमने सामने, दोनों ही नेताओं के बीच हुई तीखी नोकझोंक, सूत्रों के अनुसार स्मृति ने सोनिया के साथ किया दुर्व्यहवहार, सोनिया और बीजेपी सांसद रमा देवी कर रही थी आपस बात, सोनिया ने कहा-‘सदन में बार बार क्यों लिया जा रहा था मेरा नाम,’ इसी बीच सोनिया-रमा देवी के बीच चल रही बातचीत में स्मृति ईरानी ने किया दखर, बोलीं- ‘मेम क्या मैं कर सकती हूँ आपकी मदद, मैंने लिया था आपका नाम,’ तो बोली सोनिया- ‘Don’t Talk To Me’, वहीं मामले को बढ़ता देख बोले अधीर रंजन चौधरी- ‘गलती से मेरे मुंह से निकल गया वो शब्द, जिसके लिए मैं मांगता हूँ माफ़ी’

Google search engineGoogle search engine
Google search engineGoogle search engine
Google search engineGoogle search engine
Previous article
महामहिम के अपमान पर भड़की BJP ने किया भारी हंगामा, चूक हो गई, चाहो तो फांसी पर लटका दो- बोले चौधरी: महाहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को ‘राष्ट्रपत्नी’ बोलने पर संसद में हुआ भारी हंगामा, कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने पार्टी के प्रदर्शन के दौरान राष्ट्रपति के लिए कर दिया था इस शब्द का इस्तेमाल, इस पर संसद में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और स्मृति इरानी ने बोला कांग्रेस पर हमला, इरानी ने कहा इसके लिए कांग्रेस और सोनिया गांधी को मांगनी चाहिए पूरे देश से माफी, जोरदार हंगामे के चलते, लोकसभा-राज्यसभा की कार्यवाही 12 बजे तक के लिए कर दी गई स्थगित, इरानी ने कहा कि कांग्रेस नेता का बयान बताता है कि उनकी पार्टी की सोच क्या है? अधीर चौधरी ने राष्ट्रपति जी को राष्ट्र की पत्नी बताकर अपनी सोच उजागर की है, यह सभी जानते हैं कि कांग्रेस की सोच है आदिवासी विरोधी, वहीं अधीर रंजन चौधरी ने अपनी गलती की स्वीकार करते हुए कहा- गलती से राष्ट्रपति की जगह ‘राष्ट्रपत्नी’ निकल गया, लेकिन बीजेपी तिल का ताड़ बनाने की कोशिश में है जुटी, सिर्फ एक चूक हुई है, इसके लिए मुझे फांसी पर लटकाना है तो लटका दो
Next article
मैं राजनीति में भी हूँ और फौज में भी, मुझे पिता से मिला है सोच समझकर बोलने का गुण- सचिन पायलट: राजधानी जयपुर में पत्रकारों के लिए आयोजित कार्यक्रम Talk Journalism के 7वें संस्करण की आज से हुई शुरुआत, इस संस्करण की शुरुआती सत्र में दिग्गज कांग्रेस नेता एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने की शिरकत, पायलट ने इस दौरान अपने जीवन से जुड़ी कई बातों को वहां मौजूद पत्रकारों एवं श्रोताओं को करवाया अवगत, पायलट ने अपने सधी हुई बयानबाजी को लेकर कहा- ‘सोच समझकर और सच बोलने का गुण मुझे अपने पिता राजेश पायलट से मिला, मेरे पिताजी हमेशा कहते थे कि अगर आपको कुछ कहना है तो पेट से कहो गले से नहीं, गले से कही हुई बात कभी निचे नहीं उतरती, आज देखिये मैं राजनीति में भी हूँ और फौज में भी,’ वहीं आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पायलट ने कहा- ‘राजस्थान में 1998 के बाद सरकार रिपीट नहीं हुई, हरियाणा-दिल्ली समेत कई राज्यों में कांग्रेस ने सरकार की है रिपीट, अभी भी 15 माह बचे है और कुछ फैसले लेकर वापसी है सम्भव, 2013 से 2018 तक मैंने वसुंधरा राजे को प्रचंड बहुमत होने के बावजूद चैन से नहीं बैठने दिया और 2018 में उनकी रवानगी सुनिश्चित की’
RELATED ARTICLES

Leave a Reply

विज्ञापन

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img