सोनिया-स्मृति के बीच संसद में हुई तीखी नोकझोंक! बीजेपी सांसदों से बोली गांधी- ‘Don’t Talk To Me’: कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी द्वारा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को लेकर दिए गए बयान के बाद संसद के दोनों सदनों में BJP ने किया जोरदार हंगामा, कांग्रेस सांसद ने राष्ट्रपति के लिए किया था राष्ट्रपत्नी शब्द का इस्तेमाल, वहीं लोकसभा में कांग्रेस सांसदों एवं अध्यक्षा सोनिया गांधी पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने साधा जोरदार निशाना, सदन की कार्रवाई स्थगित होने के बाद संसद परिसर में सोनिया और स्मृति हुए आमने सामने, दोनों ही नेताओं के बीच हुई तीखी नोकझोंक, सूत्रों के अनुसार स्मृति ने सोनिया के साथ किया दुर्व्यहवहार, सोनिया और बीजेपी सांसद रमा देवी कर रही थी आपस बात, सोनिया ने कहा-‘सदन में बार बार क्यों लिया जा रहा था मेरा नाम,’ इसी बीच सोनिया-रमा देवी के बीच चल रही बातचीत में स्मृति ईरानी ने किया दखर, बोलीं- ‘मेम क्या मैं कर सकती हूँ आपकी मदद, मैंने लिया था आपका नाम,’ तो बोली सोनिया- ‘Don’t Talk To Me’, वहीं मामले को बढ़ता देख बोले अधीर रंजन चौधरी- ‘गलती से मेरे मुंह से निकल गया वो शब्द, जिसके लिए मैं मांगता हूँ माफ़ी’
RELATED ARTICLES