मैं राजनीति में भी हूँ और फौज में भी, मुझे पिता से मिला है सोच समझकर बोलने का गुण- सचिन पायलट: राजधानी जयपुर में पत्रकारों के लिए आयोजित कार्यक्रम Talk Journalism के 7वें संस्करण की आज से हुई शुरुआत, इस संस्करण की शुरुआती सत्र में दिग्गज कांग्रेस नेता एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने की शिरकत, पायलट ने इस दौरान अपने जीवन से जुड़ी कई बातों को वहां मौजूद पत्रकारों एवं श्रोताओं को करवाया अवगत, पायलट ने अपने सधी हुई बयानबाजी को लेकर कहा- ‘सोच समझकर और सच बोलने का गुण मुझे अपने पिता राजेश पायलट से मिला, मेरे पिताजी हमेशा कहते थे कि अगर आपको कुछ कहना है तो पेट से कहो गले से नहीं, गले से कही हुई बात कभी निचे नहीं उतरती, आज देखिये मैं राजनीति में भी हूँ और फौज में भी,’ वहीं आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पायलट ने कहा- ‘राजस्थान में 1998 के बाद सरकार रिपीट नहीं हुई, हरियाणा-दिल्ली समेत कई राज्यों में कांग्रेस ने सरकार की है रिपीट, अभी भी 15 माह बचे है और कुछ फैसले लेकर वापसी है सम्भव, 2013 से 2018 तक मैंने वसुंधरा राजे को प्रचंड बहुमत होने के बावजूद चैन से नहीं बैठने दिया और 2018 में उनकी रवानगी सुनिश्चित की’
RELATED ARTICLES