राजभर के अंदर घुस गई है किसी और दल की आत्मा, इसके लिए उन्हें करना चाहिए झाड़फूंक- अखिलेश: रामपुर और आजमगढ़ में सपा को मिली हार के बाद से लगातार जुबानी तीर चला रहे सुभासपा प्रमुख ओपी राजभर पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने किया पलटवार, ओमप्रकाश राजभर ने कई मौकों पर अखिलेश यादव पर AC के बंद कमरों से बाहर ना निकलने और उन्हीं कमरों से राजनीति करने का लगाया था आरोप, अब राजभर के बयानों पर अखिलेश यादव की पहली प्रतिक्रिया आई है सामने, अखिलेश यादव ने गुरूवार को पत्रकारों से कहा- ‘मुझे 22 साल हो राजनीति करते, 22 साल में आप सबने मुझे देखा होगा कि मैंने क्या किया और क्या नहीं, आप सब जानते हैं ओमप्रकाश राजभर इस तरफ के मुद्दे किसके कहने पर उठा रहे हैं, मुझे तो लगता है कि ओमप्रकाश राजभर के अंदर किसी और दल की आत्मा ने प्रवेश कर लिया है, गांव देहात में जो झाड़ फूंक होती है उसी से उन्हें झड़वाने फूँकवाना पड़ेगा, वो तभी ठीक होंगे, उन्हें Y श्रेणी की सुरक्षा भी इसीलिए मिली है क्योंकि जो बीजेपी को खुश करेगा उसे सुरक्षा मिलेगी और वो स्वतंत्र और आजाद घूमेगा’
RELATED ARTICLES