राज्यसभा से गुरुवार को विपक्ष के तीन और सांसद हुए सस्पेंड, सांसदों के निलंबन का आंकड़ा पहुंचा 27: लोकसभा एवं राज्यसभा में विपक्ष का हंगामा लगातार जारी, बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी एवं खाद्य प्रदार्थों पर लगाई गई GST को लेकर विपक्ष है केंद्र सरकार पर हमलवार, गुरूवार को राज्यसभा की कार्रवाई से आम आदमी पार्टी के 2 एवं 1 निर्दलीय सांसद को किया गया निलंबित, आम आदमी पार्टी के सांसद सुशील गुप्ता, संदीप पाठक और निर्दलीय अजीत कुमार को किया गया निलंबित, अब तक लोकसभा और राज्यसभा के 27 सांसद हो चुके हैं निलंबित, इधर, सस्पेंड हुए सांसद संसद भवन परिसर में गांधी मूर्ति के सामने 50 घंटे से दे रहे हैं रिले धरना, यानी बारी-बारी से 50 घंटे तक सांसद दे रहे हैं धरना, वहीं कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी के विवादित बयान को लेकर लोकसभा एवं राज्यसभा में हंगामा लगातार है जारी, दोनों सदनों की आज की कार्रवाई 4 बजे तक के लिए की गई स्थगित