महामहिम के अपमान पर भड़की BJP ने किया भारी हंगामा, चूक हो गई, चाहो तो फांसी पर लटका दो- बोले चौधरी: महाहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को ‘राष्ट्रपत्नी’ बोलने पर संसद में हुआ भारी हंगामा, कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने पार्टी के प्रदर्शन के दौरान राष्ट्रपति के लिए कर दिया था इस शब्द का इस्तेमाल, इस पर संसद में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और स्मृति इरानी ने बोला कांग्रेस पर हमला, इरानी ने कहा इसके लिए कांग्रेस और सोनिया गांधी को मांगनी चाहिए पूरे देश से माफी, जोरदार हंगामे के चलते, लोकसभा-राज्यसभा की कार्यवाही 12 बजे तक के लिए कर दी गई स्थगित, इरानी ने कहा कि कांग्रेस नेता का बयान बताता है कि उनकी पार्टी की सोच क्या है? अधीर चौधरी ने राष्ट्रपति जी को राष्ट्र की पत्नी बताकर अपनी सोच उजागर की है, यह सभी जानते हैं कि कांग्रेस की सोच है आदिवासी विरोधी, वहीं अधीर रंजन चौधरी ने अपनी गलती की स्वीकार करते हुए कहा- गलती से राष्ट्रपति की जगह ‘राष्ट्रपत्नी’ निकल गया, लेकिन बीजेपी तिल का ताड़ बनाने की कोशिश में है जुटी, सिर्फ एक चूक हुई है, इसके लिए मुझे फांसी पर लटकाना है तो लटका दो

img 20220728 wa0170
img 20220728 wa0170
Google search engine