शातिर निकला परीक्षाओं में डमी केंडिडेट बिठाने वाला विधायक का भाई हरिओम, सालों से कर रहा है गोरखधंधा: परीक्षा में डमी केंडिडेट बिठाने के आरोप में शिवदासपुरा थाना पुलिस द्वारा पकड़े गए विधायक ओम प्रकाश हुड़ला के भाई हरिओम मीणा ने किए बड़े खुलासे, पिछले कई सालों से विभिन्न परीक्षाओं में डमी कैंडिडेट बिठाकर परीक्षा दिलवा रहा है हरिओम, अपने एक अन्य साथी कमल मीणा के साथ मिलकर लंबे समय से चला रहा है ये गोरखधंधा, मजे की बात यह कि हर परीक्षा में ऋषि मीणा को ही डमी कैंडिडेट के रूप में बिठाकर दिलवा रहा है परीक्षा, जबकि ऋषि खुद दिल्ली में कर रहा है यूपीएससी की तैयारी, डमी कैंडिडेट के रूप में परीक्षा देने के लिए ऋषि को बुलाया जाता था दिल्ली से जयपुर, पिछले 3 दिन में जयपुर के तीन अलग-अलग परीक्षा केंद्रों में कर्मचारी चयन आयोग की परीक्षा दी है ऋषि मीणा ने, आरोपी ने 24 जुलाई को बालाजी इंजीनियरिंग कॉलेज स्थित परीक्षा केंद्र, 25 जुलाई को आर्य कॉलेज स्थित परीक्षा केंद्र और दूसरी पारी में जगतपुरा वीआईटी कॉलेज स्थित परीक्षा केंद्र में डमी कैंडिडेट के रूप में दी है परीक्षा

768 512 15928726 thumbnail 3x2 dummy
768 512 15928726 thumbnail 3x2 dummy
Google search engine