घर पर लड़का है जो लड़ नहीं सकता- प्रियंका के स्लोगन ‘लड़की हूं…’ के बहाने ईरानी ने राहुल गांधी पर कसा तंज: यूपी विधानसभा चुनाव में राजनीतिक दलों के नेताओं के बीच जुबानी जंग हुई तेज, रविवार को यूपी के आगरा में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने पहले किया जन संवाद और फिर डोर टू डोर कैंपेन, इस दौरान स्मृति ईरानी ने समाजवादी पार्टी के साथ कांग्रेस पर भी साधा जमकर निशाना, कांग्रेस महासचिव और यूपी की प्रभारी प्रियंका गांधी के स्लोगन ‘लड़की हूं…लड़ सकती हूं’ का जिक्र करते हुए बिना नाम लिए कसा राहुल गांधी पर जोरदार तंज, प्रियंका गांधी के स्लोगन ‘लड़की हूं, लड़ सकती हूं’ को लेकर मीडिया के एक सवाल पर स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी का नाम लिए बिना कहा- ‘क्योंकि वो (प्रियंका गांधी) संकेत दे रही हैं कि घर पर लड़का (राहुल गांधी) है, जो लड़ नहीं सकता,’ यह प्रेस कॉन्फ्रेंस का आखिरी सवाल था और इसके बाद स्मृति ईरानी मुस्कराते हुए चली गईं वहां से, इससे पहले समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए स्मृति ईरानी ने कहा- ‘सपा करती है बदले की राजनीति और उसके उम्मीदवार अभी से ही बदला लेने की कर रहे हैं बात, धमका रहे हैं लोगों को,’ पीसी के बाद केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने आगरा के अलग अलग इलाकों में डोर टू डोर कैंपेन करते हुए की भाजपा को वोट देने की अपील
RELATED ARTICLES