Thursday, January 16, 2025
spot_img
Homeब्रेकिंग न्यूज़घर पर लड़का है जो लड़ नहीं सकता- प्रियंका के स्लोगन 'लड़की...

घर पर लड़का है जो लड़ नहीं सकता- प्रियंका के स्लोगन ‘लड़की हूं…’ के बहाने ईरानी ने राहुल गांधी पर कसा तंज: यूपी विधानसभा चुनाव में राजनीतिक दलों के नेताओं के बीच जुबानी जंग हुई तेज, रविवार को यूपी के आगरा में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने पहले किया जन संवाद और फिर डोर टू डोर कैंपेन, इस दौरान स्मृति ईरानी ने समाजवादी पार्टी के साथ कांग्रेस पर भी साधा जमकर निशाना, कांग्रेस महासचिव और यूपी की प्रभारी प्रियंका गांधी के स्लोगन ‘लड़की हूं…लड़ सकती हूं’ का जिक्र करते हुए बिना नाम लिए कसा राहुल गांधी पर जोरदार तंज, प्रियंका गांधी के स्लोगन ‘लड़की हूं, लड़ सकती हूं’ को लेकर मीडिया के एक सवाल पर स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी का नाम लिए बिना कहा- ‘क्योंकि वो (प्रियंका गांधी) संकेत दे रही हैं कि घर पर लड़का (राहुल गांधी) है, जो लड़ नहीं सकता,’ यह प्रेस कॉन्‍फ्रेंस का आखिरी सवाल था और इसके बाद स्मृति ईरानी मुस्‍कराते हुए चली गईं वहां से, इससे पहले समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए स्मृति ईरानी ने कहा- ‘सपा करती है बदले की राजनीति और उसके उम्मीदवार अभी से ही बदला लेने की कर रहे हैं बात, धमका रहे हैं लोगों को,’ पीसी के बाद केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने आगरा के अलग अलग इलाकों में डोर टू डोर कैंपेन करते हुए की भाजपा को वोट देने की अपील

Google search engineGoogle search engine
Google search engineGoogle search engine
Google search engineGoogle search engine
Previous article
Next article
REET पेपर लीक मामले में बड़ा अपडेट- जिला समन्वयक प्रदीप पराशर गिरफ्तार, जारौली पर भी गिरेगी गाज: REET पेपरलीक मामले में SOG के खुलासे के बाद से आए दिन आ रहा बड़ा अपडेट, अब जयपुर जिला समन्वयक डॉ. प्रदीप पाराशर को SOG ने किया गिरफ्तार, पूर्व में गिरफ्तार रामकृपाल मीणा से हुई पूछताछ में आया था डॉ प्रदीप पाराशर का नाम सामने, एसओजी ने रीट के स्टेट को-ऑर्डिनेटर प्रदीप पाराशर को बीते रोज शनिवार को लिया था हिरासत में, तब से एसओजी मुख्यालय में की जा रही थी पाराशर से पूछताछ, बर्खास्त किए गए राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. डीपी जारोली ने ही अपने परिचित पाराशर को रीट परीक्षा का स्टेट को-ऑर्डिनेटर किया था नियुक्त, वहीं प्रकरण में अब तक कुल 36 आरोपी हो चुके हैं गिरफ्तार, ऐसे में अब कभी भी हो सकती है बोर्ड अध्यक्ष रहे डीपी जारौली की भी कभी भी हो सकती है गिरफ्तारी, पिछले साल हुई REET-2021 परीक्षा की धांधली की जांच कर रही SOG ने पेपर लीक गिरोह का किया है पर्दाफाश, SOG ने बताया है कि शिक्षा संकुल से चोरी हुआ था रीट का पेपर, 1 करोड़ 22 लाख में बिका था पेपर, SOG के खुलासे के बाद से राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा लगातार गहलोत सरकार और बोर्ड अध्यक्ष जारौली के खिलाफ हैं हमलावर
RELATED ARTICLES

Leave a Reply

विज्ञापन

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img