REET पेपर लीक मामले में बड़ा अपडेट- जिला समन्वयक प्रदीप पराशर गिरफ्तार, जारौली पर भी गिरेगी गाज: REET पेपरलीक मामले में SOG के खुलासे के बाद से आए दिन आ रहा बड़ा अपडेट, अब जयपुर जिला समन्वयक डॉ. प्रदीप पाराशर को SOG ने किया गिरफ्तार, पूर्व में गिरफ्तार रामकृपाल मीणा से हुई पूछताछ में आया था डॉ प्रदीप पाराशर का नाम सामने, एसओजी ने रीट के स्टेट को-ऑर्डिनेटर प्रदीप पाराशर को बीते रोज शनिवार को लिया था हिरासत में, तब से एसओजी मुख्यालय में की जा रही थी पाराशर से पूछताछ, बर्खास्त किए गए राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. डीपी जारोली ने ही अपने परिचित पाराशर को रीट परीक्षा का स्टेट को-ऑर्डिनेटर किया था नियुक्त, वहीं प्रकरण में अब तक कुल 36 आरोपी हो चुके हैं गिरफ्तार, ऐसे में अब कभी भी हो सकती है बोर्ड अध्यक्ष रहे डीपी जारौली की भी कभी भी हो सकती है गिरफ्तारी, पिछले साल हुई REET-2021 परीक्षा की धांधली की जांच कर रही SOG ने पेपर लीक गिरोह का किया है पर्दाफाश, SOG ने बताया है कि शिक्षा संकुल से चोरी हुआ था रीट का पेपर, 1 करोड़ 22 लाख में बिका था पेपर, SOG के खुलासे के बाद से राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा लगातार गहलोत सरकार और बोर्ड अध्यक्ष जारौली के खिलाफ हैं हमलावर
RELATED ARTICLES