hrnr
hrnr

मोदी सरकार 3.0 में बनाए गए 71 मंत्री, देश के 24 राज्यों से बनाए गए 71 मंत्री, मोदी मंत्रिमंडल में 12 ऐसे नेताओं को भी बनाया गया है मंत्री जिन्होंने नहीं लड़ा लोकसभा चुनाव, इसमें जेपी नड्डा, अश्विनी वैष्णव, एस. जयशंकर, निर्मला सीतारमण, हरदीप सिंह पुरी, जयंत चौधरी, रामदास आठवले, रामनाथ ठाकुर, बीएल वर्मा, सतीश चंद्र दुबे, पबित्रा मार्गरिटा और जॉर्ज कुरियन हैं शामिल, वहीं लोकसभा चुनाव हारे हुए दो नेताओं को भी मंत्रिमंडल में मिली है जगह, तमिलनाडु की नीलगिरि सीट से भाजपा कैंडिडेट एल. मुरुगन को बनाया गया है राज्यमंत्री, एल. मुरुगन चुनाव में DMK के प्रत्याशी ए. राजा सेहार गए थे 2.40 लाख वोट से, लुधियाना से कांग्रेस कैंडिडेट अमरिंदर सिंह से हारने वाले रवनीत सिंह बिट्टू को भी बनाया गया है मंत्री

Leave a Reply