कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे स्व. राजेश पायलट की 24वीं पुण्यतिथि आज, स्वर्गीय राजेश पायलट की किसानों के मसीहा के रूप में थी पहचान, दौसा के भंडाना गांव में स्व. राजेश पायलट की स्मृति में आज होगी श्रद्धांजलि सभा, स्व. राजेश पायलट के बेटे सचिन पायलट भंडाना पहुँचकर पायलट स्मारक पर देंगे श्रद्धांजलि, इस दौरान पायलट के साथ कई दिग्गज नेताओं सहित हज़ारों कार्यकर्ता रहेंगे मौजूद, बता दें स्वर्गीय राजेश पायलट 11 जून 2000 को 55 साल की उम्र में जयपुर आते समय दौसा के भंडाना गांव की एक कार दुर्घटना में हो गया था निधन, यूपी के गाजियाबाद जिले के वेदपुरा में राजेश पायलट का हुआ था जन्म, स्व. राजेश पायलट का जन्म यूपी में जरूर हुआ था, पर उनकी कर्मभूमि हमेशा से रही राजस्थान



























