राजस्थान: प्रदेश के इंटर्न डॉक्टर्स की पीड़ा, मात्र ₹233/- प्रतिदिन के भत्ते में कोरोना वॉरियर्स का निभा रहे धर्म और लड़ रहे कोरोना व अन्य बीमारियों से जंग, इस ₹233/- में खाना-पीना-रहना, पोस्टिंग के लिए जिले में विभिन्न जगहों पर 30 किलोमीटर तक आना जाना कैसे हो संभव, ये 233 रू तो एक अर्ध कुशल श्रमिक के भत्ते से भी हैं कम, एक एंबुलेंस ड्राइवर को भी मिलता है इससे ज्यादा भत्ता तो, इतने कम भत्ते में ये इन्टर्नस नहीं खरीद पा रहे जरूरी सुरक्षा उपकरण भी और कोरोना सुरक्षा से करना पड़ रहा समझौता, आज सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज बीकानेर के इंटर्न डॉक्टर्स ने मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, बाकी राज्यों की तरह स्टाइपेंड बढ़ाकर ₹800 प्रतिदिन करे गहलोत सरकार, ज्ञापन में आज से काली पट्टी बांध कर एवं कैंडल मार्च करके विरोध प्रदर्शन करने की कही बात
RELATED ARTICLES