पॉलिटॉक्स न्यूज. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी कोरोना संकट पर लगातार दुनियाभर के एक्सपर्ट से बातचीत कर रहे हैं. इस बार इस बार राहुल गांधी ने दुनिया के दो बड़े हेल्थ एक्सपर्ट से कोरोना वायरस, लॉकडाउन और टेस्टिंग को लेकर बात की. हावर्ड यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर आशीष झा के साथ चर्चा के बाद राहुल गांधी ने कहा कि कोरोना वायरस के बाद दुनिया पूरी तरह से बदल जाएगी. राहुल गांधी ने कहा कि 9/11 के बाद दुनिया में अध्याय बदला था लेकिन कोरोना के बाद पूरी किताब ही बदल जाएगी. बता दें, राहुल गांधी ने बुधवार को हावर्ड यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर आशीष झा और स्वीडन के प्रोफेसर जोहान से कोरोना संकट पर वार्ता की.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि कोरोना वायरस को एक जगह नहीं रोक सकते, ऐसे में केंद्र से राज्य को ताकत देनी चाहिए ताकि जमीन पर लड़ाई हो सके. वायरस की वजह से आर्थिक, स्वास्थ्य और दुनिया के सिस्टम पर सीधा असर पड़ा है. लोग कहते हैं 9/11 नया अध्याय था, लेकिन कोरोना के बाद की दुनिया नई किताब होगी. राहुल गांधी की इस बात का समर्थन करते हुए प्रोफेसर झा ने भी कहा कि कोरोना वायरस के बाद ग्लोबल ऑर्डर बदल चुका है. उन्होंने कहा कि आप देख सकते हैं आज यूरोप के बड़े देश और अमेरिका किस हालात में आ गए हैं.
यह भी पढ़ें: राहुल गांधी की अभिजीत बनर्जी से चर्चा पर बोले गहलोत- ‘आर्थिक चुनौतियों पर चर्चा करना सार्थक तरीका’
To view my complete conversation with global public health experts, Prof Ashish Jha & Prof Johan Giesecke on the nature of the Covid19 virus & its global health implications, click on the link below, now: https://t.co/4WBysSnKTg
Here’s a short clip from the video. pic.twitter.com/gRygxlLuvG
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 27, 2020
इसी बातचीत के दौरान राहुल गांधी ने प्रोफेसर से वैक्सीन के बारे में पूछा, राहुल ने कहा कि भारत को वैक्सीन कब तक मिल जाएगी और दुनिया में ये कब तक आएगी. जवाब देते हुए प्रोफेसर झा ने कहा कि 3 देशों में उम्मीद है कि जल्द आएगी, लेकिन पूरी तरह से उम्मीद है कि अगले साल तक वैक्सीन आ पाएगी. भारत को इसके लिए प्लान बनाना पड़ेगा, क्योंकि भारत को 50 करोड़ से अधिक वैक्सीन बनानी है.
Today, 10 AM onwards, watch my conversation on the #Covid19 crisis with two brilliant global health experts – Prof Ashish Jha from Harvard & Prof Johan Giesecke from the Karolinska Institute, Sweden.
Available on all my social media platforms. pic.twitter.com/ptUN2dIwd8
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 27, 2020
बता दें कि राहुल गांधी कोरोना संकट काल के बीच लगातार एक्सपर्ट से बात कर रहे हैं. पिछली दो बातों में राहुल गांधी ने अर्थव्यवस्था पर चर्चा की थी, इस बार हेल्थ एक्सपर्ट से बात की है. इससे पहले राहुल गांधी ने कोरोना संकट पर RBI के पूर्व गर्वनर रघुराम राजन से कोविड-19 से निपटने के पहलुओं पर चर्चा की. इसके बाद कांग्रेस नेता ने नोबेल विजेता अर्थशास्त्री अभिजीत बनर्जी के साथ देश में कोविड 19 से उपजी आर्थिक समस्या, सुझाव और समाधान विडियों कांफ्रेंस के जरिए चर्चा की. डॉ. अभिजीत बनर्जी ने आर्थिक बजट की जरूरत बताते हुए कहा था कि यह वही तरीका है जो अमेरिका, जापान, यूरोप कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: राहुल गांधी द्वारा विशेषज्ञों के साथ शुरू की गई संवाद की श्रृंखला एक अद्भुत पहल है – सीएम गहलोत
गौरतलब है कि कोरोना संकट की वजह से दुनिया के करीब 190 देश संकट में हैं और लाखों की संख्या में लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. कई देशों में पिछले करीब तीन महीने से सब कुछ बंद पड़ा है और अब धीरे-धीरे लॉकडाउन खोला जा रहा है. भारत में भी लॉकडाउन का चौथा चरण समाप्त होने की ओर है और कुछ छूट के साथ धीरे धीरे लॉकडाउन खोलने पर काम हो रहा है. इसके बावजूद कोरोना संकट बढ़ता ही जा रहा है और केंद्र एवं राज्य सरकारों ने अब आमजन को कोरोना के साथ ही जीने की सलाह दी है.
बता दें, देश में इस समय 1.52 लाख कोरोना मरीज हैं जबकि एक्टिव मरीजों की संख्या 83 हजार से अधिक है. 4346 मरीज अपनी जान से हाथ धो चुके हैं. पूरी दुनिया में 56.39 लाख से अधिक लोग कोरोना संक्रमित बताए जा रहे हैं और साढ़े तीन लाख से अधिक लोगों की मौत हुई है. बीते 24 घंटों में 90 हजार से अधिक नए मरीज मिले और 3 हजार से अधिक की मौत हुई है जो एक भयावह स्थिति है. अकेले अमेरिका में 17 लाख से अधिक कोरोना मरीज हैं जबकि एक लाख से उपर मीरजों की मौत् हो चुकी है.