Wednesday, January 15, 2025
spot_img
Homeब्रेकिंग न्यूज़रेजीडेंट्स डॉक्टर्स हड़ताल खत्म कर लौटे काम पर, वहीं निजी चिकित्सकों ने...

रेजीडेंट्स डॉक्टर्स हड़ताल खत्म कर लौटे काम पर, वहीं निजी चिकित्सकों ने CM गहलोत को दी ये नसीहत

Google search engineGoogle search engine

आखिर काम पर लौटे रेजीडेंट्स डॉक्टर्स, करीब दो सप्ताह बाद सरकारी अस्पतालों में अब स्थिति होंगी सामान्य, RTH बिल के विरोध में निजी डॉक्टर्स के समर्थन में रेजीडेंट्स की थी हड़ताल सरकार से जार्ड प्रतिनिधि का हुआ था समझौता और कागजों में टूटी थी हड़ताल ,लेकिन रेजीडेंट्स जॉइंट एक्शन कमेटी के बैनर तले जारी रही थी हड़ताल, देर रात आखिर जार्ड और रेजीडेंट्स जॉइंट एक्शन कमेटी में हुई सुलह और आज सुबह 8 बजे से काम पर लौटे रेजीडेंट्स डॉक्टर्स, वही दूसरी तरफ RTH बिल के विरोध में निजी डॉक्टर्स की हड़ताल है जारी, निजी डॉक्टर्स की एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ विजय कपूर ने जारी किया अपना एक वीडियो, जिसमें वह मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को नसीहत देते हुए आ रहे हैं नजर, वीडियो में वह कह रहे हैं कि- सीएम गैर जिम्मेदाराना बयान देकर डॉक्टर्स को नहीं करें आहत, उनके बयानों से डॉक्टर्स और उनका परिवार हो रहा है आहत, सीएम ने हमें गददार कहा है कि हमारे आंदोलन को आरएसएस से प्रायोजित कहा है, हमारे चिकित्सा मंत्री ने हमें कसाई और लुटेरा कहा, इससे ना केवल हमारे बच्चे और चिकित्सा जगत आहत हैं, कृपया वह ऐसे बयान नहीं करें जारी, मैं कहना चाहता हूं कि मेरा कोई नहीं है पॉलिटिकल बैकग्राउंड, ऐसे बयान देकर चिकित्सकों को और आक्रोशित ना करें, इससे आगे और भडकेगी आंदोलन और बढेगा, मैं उनसे मांग करता हूं कि वह हमें वार्ता के लिए बुलाएं जिससे आंदोलन हो सके समाप्त, आम जनता को राहत मिले और हमें और हमारे परिवार को भी मिले सम्मान

Google search engineGoogle search engine
Google search engineGoogle search engine
RELATED ARTICLES

Leave a Reply

विज्ञापन

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img