मोदी सरनेम मामले में राहुल गांधी दो साल की सजा के फैसले को आज देंगे चुनौती, इस दौरान उनके साथ बहन प्रियंका गांधी समेत कांग्रेस के दिग्गज नेता रहेंगे मौजूद, लोकसभा से सदस्यता रद्द होने के 11 दिन बाद राहुल गांधी सोमवार को जा रहे हैं सूरत कोर्ट, सूरत जाने से पहले सोनिया गांधी राहुल के सरकारी बंगले पर पहुंचीं और उनसे की मुलाकात, राहुल गांधी के साथ प्रियंका गांधी, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के अलावा लीगल टीम भी जा रही है सूरत, बता दें 23 मार्च को सूरत की कोर्ट ने राहुल गांधी को ‘सभी चोरों का सरनेम मोदी क्यों होता है…’ वाले बयान से जुड़े मानहानि केस में दिया था दोषी करार, उन्हें दो साल की जेल और 15 हजार रुपए लगाया था जुर्माना, कोर्ट ने राहुल को 30 दिन का समय दिया था जिसमें वो फैसले को दे सकते हैं चुनौती