द केरल स्टोरी फिल्म पर थम नहीं रहा विवाद, कांग्रेस और बीजेपी नेताओं के इस फिल्म के विवाद पर आपस में भिड़ने के बाद एनसीपी नेता ने दिया बड़ा विवादित बयान, इस तरह की फिल्मों को बताया प्रोपेगंडा फिल्म जबकि फिल्म प्रोड्यूसर को बताया बेशरम, एनसीपी नेता जितेंद्र आव्हाड ने इस फिल्म को लेकर कहा – केरला स्टोरी जैसी काल्पनिक फिल्म जिस प्रोड्यूसर ने बनाई है, उसे बीच चौराहे पर दे देनी चाहिए फांसी, हमें बताया गया कि 32 हजार लड़कियों का या तो धर्मांतरण किया गया या देश के बाहर आतंकी संगठन आईएसआईएस भेजा गया, आज ये आंकड़ा केवल 3 बताया जा रहा है, उन्होंने कहा कि फिल्म केरल स्टोरी से आपने तो सिर्फ एक राज्य को ही नहीं बल्कि उस राज्य की लड़कियों, माताओं, बहनों को किया बदनाम, अब आधिकारिक आंकड़ा 3 आ रहा, ऐसे में 3 और 32 हजार में है कितना अंतर,.