Wednesday, January 15, 2025
spot_img
Homeबड़ी खबरवसुंधरा राजे ने ही अपने समर्थित विधायकों के माध्यम से गहलोत सरकार...

वसुंधरा राजे ने ही अपने समर्थित विधायकों के माध्यम से गहलोत सरकार को बचाया था- हनुमान बेनीवाल

मैडम राजे के प्रस्तावित नागौर दौरे पर भड़के सांसद बेनीवाल, तेजाजी भक्तों की अनदेखी करने का लगाया आरोप, गहलोत-राजे द्वारा एक-दूसरे के काले कारनामों पर पर्दा डालकर एक-दूसरे को बचाने की कही बात

Google search engineGoogle search engine

RajasthanUpdates. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के कथित सियासी संकट के समय पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे द्वारा दिए सहयोग के बयान को लेकर सियासी बयानबाजी का दौर चरम पर है. सीएम गहलोत के बयान ओर मैडम राजे के 11 मई को प्रस्तावित नागौर दौरे पर आज रालोपा प्रमुख व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने जमकर निशाना साधा. रालोपा सुप्रीमों व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने अपना वक्तव्य जारी करते हुए कहा की वर्ष 2009 से वो पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और सीएम गहलोत के आपसी गठजोड़ होने की बात कर रहे है. सीएम गहलोत की सरकार जब संकट में आई, तब वसुंधरा राजे ने ही अपने समर्थित विधायकों के माध्यम से राजस्थान की गहलोत सरकार को बचाया था.

सांसद बेनीवाल ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे द्वारा गहलोत सरकार को संकट के समय बचाने की बात को भी मैंने मेरी पार्टी आरएलपी ने सबसे पहले जनता के सामने रखा था. अब सीएम गहलोत ने सार्वजनिक रूप से यह स्वीकार भी किया है कि पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने उनकी सरकार बचाई है. ऐसे में राज्य की जनता यह समझ चुकी है की सीएम गहलोत और वसुंधरा राजे ने हमेशा एक-दूसरे के काले कारनामों पर पर्दा डालकर एक दूसरे को बचाया है.

मैडम राजे के 11 मई को प्रस्तावित नागौर दौरे को लेकर सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा की हमेशा तेजा भक्तों को धुतकारने वाली प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे आगामी 11 मई को लोक देवता तेजाजी के मंदिर खरनाल, नागौर में दर्शन करने के नाम पर खुद के राजनैतिक लक्ष्य को साधने के उद्देश्य से आ रही है. सांसद बेनीवाल ने कहा कि मैं यह पूछना चाहता हूं की 2008 में वसुंधरा राजे ने जब तेजाजी के मंदिर में 11 लाख रुपए देने की घोषणा की तो आज 15 वर्षों बाद उन्हें तेजाजी की याद कैसे आई ? सत्ता में रहते समय उन्हें तेजाजी की याद नहीं आई और अब खुद के खिसकते जनाधार को देखते हुए और आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए उन्हें तेजाजी की याद आई है.

यह भी पढ़ेंः गहलोत की ‘बॉस’ है वसुंधरा, पेपरलीक व भ्रष्टाचार को लेकर 11 मई को जन संघर्ष यात्रा निकालेंगे पायलट

सांसद बेनीवाल ने आगे कहा कि पानी की मांग को लेकर आंदोलित तेजा भक्तों पर रावला- घड़साना व टोंक जिले के सोहेला में तथा आरक्षण की मांग को लेकर आंदोलित और हमेशा तेजाजी की जयकार करने वाले गुर्जर समाज के 80 भाइयों को इसी वसुंधरा राजे ने सत्ता में रहते हुए गोलियों से भूना था. इसके साथ ही एक तेजा भक्त को तलाक देकर उन्हें दर- दर भटकने पर मजबूर किया था. भ्रष्टाचार में डूबी वसुंधरा राजे ने 15 वर्ष पहले खरनाल में 11 लाख रुपए देने की घोषणा की और आज वो राशि ब्याज सहित जोड़ी जाए तो करोड़ों में हो जाती है, ऐसे में मैने खरनाल में मंदिर कमेटी के पदाधिकारियों से भी कहा है की वसुंधरा राजे को दर्शन करवाने से पहले पूरा हिसाब लिया जाए.

सांसद बेनीवाल ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को यह नहीं भूलना चाहिए की तेजा भक्त किसी बहकावे में नहीं आएंगे और तेजा भक्तो का आक्रोश वसुंधरा राजे पूर्व में स्वयं नागौर की धरा पर देख चुकी है. सांसद बेनीवाल ने तेजा भक्तों से आह्वान करते हुए कहा की वो किसी भी बहकावे में नहीं आए और निजी हितों को साधने के लिए दिखावे के नाम पर तेजाजी के दरबार में हाजरी लगाने आ रहे लोगों की चालाकियों से सावधान रहें.

Google search engineGoogle search engine
Google search engineGoogle search engine
RELATED ARTICLES

Leave a Reply

विज्ञापन

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img