‘कोरोना काल भूली नहीं जनता, ऐसा आशीर्वाद देगी की 100 साल में सत्ता में नहीं आ पाएगी भाजपा’- जितेन्द्र सिंह: जन आशीर्वाद यात्रा पर पूर्व गृहराज्य मंत्री जितेंद्र सिंह का निशाना- ‘कोरोना महामारी में भारत के अनगिनत लोगों की हुई मौत, करोड़ों की चली गई नौकरी, किसान हैं सड़कों पर, फिर भी भाजपा मांग रही है जनता का आशीर्वाद, किस बात का आशीर्वाद मांग रही है भाजपा, जनता ऐसा आशीर्वाद देगी कि अगले 100 साल तक फिर ये कभी सत्ता में नहीं आ पाएगी भाजपा’ मनमोहन सिंह सरकार में केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री रहे अलवर के पूर्व सांसद जितेंद्र सिंह का मोदी सरकार पर बड़ा हमला- ‘अफगानिस्तान में भारत सरकार का है बहुत बड़ा इंटेलिजेंस फेलियर, अफगानिस्तान भारत का है पड़ोसी, शांति कायम रखने के लिए कई सालों से भारत की सेना और अर्द्ध सैनिक बलों की टुकड़ियां रही है अफगानिस्तान में’, जितेन्द्र सिंह निशाना साधते हुए कहा- ‘मोदी सरकार को तालिबान गुट से करनी चाहिए वार्ता, भारत के नागरिकों को लाने का करना चाहिए पुख्ता इंतजाम, एक सीनियर लीडर को भेजकर भारत के लोगों को लाया जाए सकुशल’ मिजोरम, असम और मेघालय में जारी संकट पर सिंह ने मोदी सरकार को घेरा- ‘मोदी सरकार धर्म, जाति और क्षेत्र के नाम पर लोगों में डाल रही है फूट, सरकार की घिनौनी राजनीति की वजह से नॉर्थ ईस्ट के मिजोरम, मेघालय व असम में लगी आग, देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के दिखाए रास्ते पर चलें तो होगा देश का उत्थान’

'कोरोना काल भूली नहीं जनता, ऐसा आशीर्वाद देगी की 100 साल में सत्ता में नहीं आ पाएगी भाजपा'- जितेन्द्र सिंह(FILE PHOTO)
'कोरोना काल भूली नहीं जनता, ऐसा आशीर्वाद देगी की 100 साल में सत्ता में नहीं आ पाएगी भाजपा'- जितेन्द्र सिंह(FILE PHOTO)

Leave a Reply