Politalks.News/Rajasthan. भीलवाड़ा में विज्ञापन को लेकर विवाद हो गया है. जहाजपुर नगरपालिका द्वारा 15 अगस्त को छपवाए सरकारी विज्ञापन में पूर्व विधायक और कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर के फोटो के बाद अब इलाके की राजनीति गरमाने लगी है. बुधवार को जहाजपुर विधायक गोपीचंद मीणा ने नगरपालिका ईओ को मानहानि का नोटिस भेजा था. इसके बाद गुरुवार को नगर पालिका ईओ सुरेंद्र मीणा ने विधायक गोपीचंद मीणा सहित उनके साथियों पर राजकार्य में बाधा का मुकदमा दर्ज करवाया है. इधर विधायक के समर्थकों का दावा है कि उनके पास धमकी भरे कॉल आ रहे हैं. विधायक मीणा ने कहा है कि धीरज गुर्जर के इशारों पर ईओ सारा विवाद कर रहे हैं. इधर
धीरज गुर्जर ने पूरे मामले से ही अपना पल्ला झाड़ लिया है. लेकिन सवाल तो बनता है कि जो व्यक्ति चुनाव हार चुका हो और किसी संवैधानिक पद पर भी नहीं हो उसकी फोटो सरकारी विज्ञापन पर कैसे छप सकती है? अब पूरे मसले पर राजनीतिक उबाल आना तय है.
विधायक गोपीचंद मीणा समर्थक बोले- ‘मिल रही जान से मारने की धमकियां’
इस पूरे मामले को लेकर इधर भाजपा नगर अध्यक्ष भैरूलाल टांक और पार्षद राम प्रसाद का कहना है कि उनके पास धमकी भरे कॉल आए हैं. इन कॉल में विधायक गोपीचंद मीणा को भी धमकी दी गई है. इसको लेकर भाजपा नगर अध्यक्ष भैरूलाल टांक ने भी अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ जान से मारने की धमकी देने का मामला
जहाजपुर थाने में दर्ज करवाया है. विधायकों के समर्थकों का कहना है- ‘गुर्जर हाईकोर्ट’ से फोन आया है, जान से मारने की धमकी दी जा रही है’.
ईओ सुरेन्द्र मीणा ने विधायक के खिलाफ दर्ज करवाया राजकार्य में बाधा का मुकदमा
जहाजपुर थाना पुलिस की ओर से मिली जानकारी के अनुसार नगर पालिका ईओ सुरेंद्र मीणा ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि गुरुवार को भाजपा नगर अध्यक्ष भैरूलाल टांक, कैलाश टेंपल, अशोक खटीक, पार्षद रामप्रसाद रैगर, पार्षद लवली सिंह, नगर पालिका उपाध्यक्ष राजीव कांटिया उपखंड कार्यालय आए. जहां उन्होंने ईओ के वाहन चालक और नगर पालिका मालपुरा के सफाई कर्मचारी महेंद्र सगडोलिया से बहसबाजी करना शुरू कर दिया. इसके बाद जब ईओ मीणा बाहर आए तो उन्होंने बहसबाजी शुरू कर दी और उन पर पार्षद रामप्रसाद रैगर के खिलाफ चल रही जांच फेवर में करने का दबाव बनाया. ई सुरेन्द्र मीणा ने यह सभी जहाजपुर विधायक गोपीचन्द मीणा के इशारे पर होने का आरोप लगाया. इसके चलते उन्होंने विधायक व अन्य सभी के खिलाफ राजकार्य में बाधा का मामला दर्ज करवाया है.
यह भी पढ़ें- ‘BJP की आशीर्वाद यात्रा नहीं ये है ‘अंतिम यात्रा’-डोटासरा, यादव पर तंज-‘भाजपा को मिला 8 वां सीएम का दावेदार’
बीजेपी नगर अध्यक्ष ने भी करवाया मामला दर्ज
जहाजपुर भाजपा नगर अध्यक्ष भैरूलाल टांक ने भी थाने में मामला दर्ज कराया है. टांक ने बताया कि, ‘दोपहर 2 बजे उनके मोबाइल पर फोन आया. फोन करने वालों ने अपनी पहचान गुर्जर हाईकोर्ट के रूप में बताई और जहाजपुर नगर पालिका ईओ के नाम पर टांक को फोन पर जान से मारने की धमकी दी. इसके साथ ही फोन करने वाले ने मंगलवार को जहाजपुर में आकर देखने की धमकी भी दी. ऐसा ही धमकी भरा कॉल पार्षद रामप्रसाद रैगर के पास भी आया. फोन करने वाले ने रैगर को धमकाते हुए विधायक गोपीचंद मीणा को देख लेने की भी चेतावनी दी.
ऐसे समझे पूरा विवाद
सूत्रों की माने तो नगर पालिका ईओ सुरेंद्र मीणा और वर्तमान बोर्ड के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा है. 15 अगस्त को ईओ ने स्वतंत्रता दिवस की बधाई को लेकर सरकारी विज्ञापन प्रकाशित करवाए गए थे. इन विज्ञापनों में कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर का फोटो भी प्रकाशित करवाया गया. इस पर जहाजपुर विधायक गोपीचंद मीणा ने आपत्ति जताई और ईओ को मानहानि का नोटिस देते हुए हर्जाने के 20 लाख रुपए 15 दिनों में भुगतने के लिए कहा. इसके बाद गुरुवार को जहाजपुर में राजनीति विवाद के अलग-अलग घटनाक्रम चलते रहे.
विधायक गोपीचंद का धीरज गुर्जर पर आरोप
इस पूरे मामले में जब जहाजपुर विधायक गोपीचंद मीणा से बात की तो उन्होंने पूर्व विधायक और कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर पर आरोप लगाए हैं. विधायक का आरोप है कि धीरज गुर्जर के इशारे पर ही ईओ द्वारा विवाद किया जा रहा है. साथ ही कार्यकर्ताओं को फोन पर धमकियां मिल रही हैं.
यह भी पढ़े: राजस्थान में तीन चौथाई बहुमत से बनेगी बीजेपी की सरकार- यादव, कांग्रेस-गांधी परिवार पर खूब चले बाण
धीरज गुर्जर ने झाड़ा पल्ला, विधायक और ईओ का बताया आपसी झगड़ा
इस मामले से कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव और उत्तर प्रदेश के सह प्रभारी धीरज गुर्जर ने पल्ला झाड लिया है. धीरज ने कहा कि यह विधायक और उनके कार्यकर्ताओं की ईओ से आपसी लड़ाई है. उन्हें इस संबंध में किसी भी प्रकार की जानकारी नहीं है. आपको बता दें धीरज गुर्जर को प्रियंका गांधी का करीबी माना जाता है. यही वजह है कि उन्हें उत्तर प्रदेश जैसे बड़े राज्य में कांग्रेस का सह प्रभारी बनाया गया है.