बाकियों की तो गर्दन काटी है, तुम्हें बम से उड़ाएंगे- सीएम योगी को फिर मिली जान से मारने की धमकी: स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पहले उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को फिर मिली धमकी, मिली जानकारी के अनुसार लखनऊ के आलमबाग इलाके में रहने वाले देवेंद्र तिवारी के घर एक बैग से मिली है चिट्ठी, जिसमें देवेंद्र तिवारी और सीएम योगी को बम से उड़ाने की दी गई है धमकी, देंवेंद्र तिवारी के घर मिली धमकी भरी चिट्ठी में लिखा है कि, ‘बाकियों की तो गर्दन काटी है, तुम दोनों को बम से उड़ाएंगे,’ देवेंद्र तिवारी वही शख्स है जिसने अवैध बूचड़खाने को बंद करने के लिए कोर्ट में की थी जनहित याचिका दायर, पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर शुरू कर दी है जांच, गौरतलब है कि कुछ दिन पहले भी सीएम योगी को मिली थी जान से मारने की धमकी, यूपी पुलिस कंट्रोल रूम नंबर 112 के व्हाट्सएप पर भेजी गई थी सीएम योगी को मारने की धमकी, धमकी भेजने वाले ने अपना नाम शाहिद बताते हुए लिखा था कि ‘तीन दिन में सीएम योगी को उड़ा देंगे’, फिलहाल पुलिस इस मामले की छानबीन में जुटी है