पूर्व IAS मधुकर बने नए राज्य निर्वाचन आयुक्त, PS मेहरा की जगह लेंगे गुप्ता, राज्यपाल ने आदेश किए जारी: गहलोत सरकार ने पीएस मेहरा की जगह मधुकर गुप्ता को दी नई जिम्मेदारी, पीएस मेहरा का कार्यकाल पिछले महीने हुआ था पूरा, 1985 बैच के IAS मधुकर गुप्ता सितंबर 2020 में हुए थे रिटायर्ड, गुप्ता 65 साल की उम्र तक यानी 17 सितंबर 2025 तक रहेंगे इस पद पर, इस तरह मधुकर गुप्ता करीब सवा तीन साल बने रहेंगे राज्य निर्वाचन आयुक्त के पद पर, अगले पंचायत चुनाव और शहरी निकायों के चुनाव करवाने की जिम्मेदारी रहेगी गुप्ता पर, फिलहाल दिल्ली में हैं गुप्ता और अगले सप्ताह संभालेंगे पदभार, नियुक्ति के आदेश के बाद बोले मधुकर गुप्ता- ‘चुनावी संस्था की साख को और मजबूत करने पर किया जाएगा फोकस, राज्य निर्वााचन आयोग के प्रशासनिक सिस्टम को और बनाया जाएगा मजबूत, आयोग में आईटी का उपयोग बढ़ाने पर देंगे जोर ताकि लाई जा सके कामकाज में गति और एक्यूरेसी, इनोवेशन और नयापन लाने पर भी दिया जाएगा जोर, चुनावों की साख को रखा जाएगा बरकरार,’ 1985 बैच के आईएएस मधुकर गुप्ता बूंदी, सीकर और नागौर जिले के रह चुके हैं कलेक्टर

img 20220813 wa0172
img 20220813 wa0172

Leave a Reply