होली एवं शब-ए-बारात के सार्वजनिक आयोजन पर सरकार ने बदला अपना फैसला और कर दिया खेला: राजस्थान में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए होली और शब-ए-बारात पर गहलोत सरकार ने सख्ती का जो लिया था फैसला, उस फैसले में करके बदलाव अब कर दिया बड़ा ‘खेला’, गृह विभाग के नए आदेशानुसार अब 28 और 29 मार्च को शाम 4 से रात 10 बजे तक सार्वजनिक कार्यक्रम करने की दे दी गई है अनुमति, लेकिन यह अनुमति लोगों के काम की नहीं, क्योंकि होली में रंग खेलने का प्रचलन दोपहर तक ही है, शाम के समय कौन खेलता है होली? हां लेकिन होली जलाने वाले दिन लोगों को जरूर मिली बड़ी राहत, वरना होलिका दहन देखने के लिए भी तरस जाते लोग, वहीं शब-ए-बारात मनाने वालों को हुआ सबसे ज्यादा फायदा

होली एवं शब-ए-बारात के सार्वजनिक आयोजन पर सरकार ने बदला अपना फैसला और कर दिया खेला
होली एवं शब-ए-बारात के सार्वजनिक आयोजन पर सरकार ने बदला अपना फैसला और कर दिया खेला
Google search engine