पीएम कभी खुद को स्वामी विवेकानंद कहते हैं तो कभी क्या, लगता है उनका पेंच ढीला है- ममता बनर्जी: बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने साधा पीएम मोदी पर निशाना, ममता बनर्जी ने बंगाल के पश्चिमी मेदिनीपुर में एक रैली को सम्बोधित करते हुए PM मोदी पर साधा निशाना, ममता बनर्जी ने कहा कि ‘इस देश का आद्योगिक विकास रूक गया है, बढ़ रही है तो केवल उनकी दाढ़ी, कभी कभी वह खुद को स्वामी विवेकानंद कहते हैं तो कभी अपने नाम पर स्टेडियम का नाम बदल देते है, उनके दिमाग में कुछ तो गड़बड़ है, उन्हें देख कर ऐसा लगता है जैसे उनका पेंच ढीला है’

befunky collage 21
befunky collage 21
Google search engine