जिस दिन होगा मंत्रिमंडल विस्तार चली जाएगी गहलोत सरकार, नए चेहरे से ही है उम्मीद- कटारिया: मंत्रिमण्डल विस्तार पर नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया का बड़ा बयान- मौजूदा मुख्यमंत्री तो नहीं कर सकते हैं विस्तार, अगर विस्तार हुआ तो कोई नया चेहरा ही कर सकता है ऐसा, दिल्ली और राजस्थान में कांग्रेस में जो हालात हैं उससे यही लगता है कि जिस दिन मंत्रिमंडल का होगा विस्तार उस दिन जाएगी सरकार’, कटारिया ने वल्लभनगर और धरियावद में भाजपा की जीत का किया दावा, वल्लभनगर में इस बार त्रिकोणीय मुकाबला हुआ तब भी बीजेपी की ही होगी जीत, कटारिया ने कहा- पार्टी जिसे भी कमल का निशान देकर भेजेगी उसे जिताकर लाने की होगी मेरी जिम्मेदारी’, वल्लभनगर में कटारिया की भिंडर से अदावत है जगजाहिर