भाजपा 200 सीटों से भी नीचे रह जाए तो देश को कोई नहीं होगा आश्चचर्य- अशोक गहलोत

ashok gehlot
ashok gehlot

लोकसभा चुनाव के नतीजे आएंगे 4 जून को, इससे पहले राजनीतिक दिग्गजों ने अपना आंकलन किया शुरू, चुनाव नतीजों को लेकर लगातार हो रही बयानबाजी, राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी आज चुनाव के नतीजों को लेकर एक्स पर पोस्ट कर किया बड़ा दावा, कहा- लोकसभा चुनाव में बने माहौल को देखकर लग रहा है कि अब जनता खुद NDA के खिलाफ लड़ रही है चुनाव, भले ही दुनिया के सबसे बड़े साम्राज्य ब्रिटेन का शासन रहा हो, भारत की जनता ने कभी भी तानाशाही और अहंकार को नहीं किया पसंद और उसके खिलाफ उठ खड़ी हुई हमेशा, चुनावों के दौरान राजस्थान, गुजरात, मध्य प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडू, तेलंगाना, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश में मैंने यह माहौल किया है महसूस, मुझे यह खुशी है कि NDA सरकार के खिलाफ इस माहौल की शुरुआत राजस्थान से हुई जहां पहले चरण में ही जनता ने सबक सिखाने की शुरुआत की, हर चरण के साथ भाजपा एवं NDA की स्थिति हुई है खराब, यदि भाजपा 200 सीटों से भी नीचे रह जाए तो देश को कोई नहीं होगा आश्चचर्य

Google search engine