भरतपुर के पूर्व राज परिवार का पारिवारिक विवाद फिर गहराया, पूर्व राज परिवार सदस्य एवं पूर्व मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने अपनी पत्नी पूर्व सांसद दिव्या सिंह और बेटे अनिरुद्ध सिंह पर मारपीट करने, खाना नहीं देने, घर छोड़ने को मजबूर करने के लगाए गंभीर आरोप, विश्वेंद्र सिंह ने वरिष्ठ नागरिक के रूप में उपखंड अधिकारी के ट्रिब्यूनल में प्रार्थना पत्र पेश कर लगाए हैं आरोप, विश्वेंद्र सिंह ने प्रार्थना पत्र में लिखा है कि कई अवसरों पर उनकी पत्नी और बेटे ने फाड़ दिए उनके कपड़े, कुंए में फेंक दिए और जला दिए, उनके साथ बगावत का रवैया अपनाकर शुरू कर दिया दुर्व्यवहार व उत्पीड़न, उपयोगी कागज व रिकॉर्ड भी फेंक दिए कुएं में, कमरे का उपयोगी सामान भी फेंक दिया, मुझे अपशब्द कहकर व गंदी भाषा का इस्तेमाल कर किया बेइज्जत, चश्मा जबरन छुड़ाकर तोड़ दिया, रसोइए से समय पर खाना, चाय पानी देना करवा दिया बंद, मुख्य द्वार पर लगा दिया ताला और मेरा बाहर आना-जाना कर दिया बंद, इस पूरे मामले के बाद आज विश्वेन्द्र सिंह की पत्नी दिव्या सिंह और बेटे अनिरुद्ध सिंह ने विश्वेंद्र सिंह पर लगाए आरोप, कहा- बीते 30 साल में महाराजा सूरज की पूरी संपत्ति विश्वेन्द्र सिंह ने बेच दी, सिर्फ बचा है एक मोतीमहल, मैं मरते दम तक बचाऊंगी मोतीमहल को, 30 साल में मेरे साथ क्या हुआ, अगर मैंने ये बता दिया तो ऐसा ना हो केस पहुंच जाए सुप्रीम कोर्ट तक