नोटबंदी का दंश आज भी झेल रहा देश, अनियोजित फैसले ने अर्थव्यवस्था को किया तबाह- पायलट: पू्र्व डिप्टी सीएम और टोंक विधायक सचिन पायलट का मोदी सरकार पर बड़ा सियासी हमला, नोटबंदी के पांच साल पूरा होने पर पायलट ने मोदी सरकार को घेरा, पायलट का बयान- ‘केंद्र सरकार द्वारा की गई नोटबंदी का दंश आज भी झेल रहा है देश, इस अनियोजित निर्णय ने देश के लघु-मध्यम उद्योग, रोजगार, आमदनी व अर्थव्यवस्था को तबाह करने का किया काम, लोगों की मेहनत की कमाई लूटकर उन्हे प्रताड़ित करने वाली सरकार को जनता नहीं करेगी बर्दाश्त’, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पांच साल पहले 2016 में इसी दिन रात आठ बजे देश को संबोधित करते हुए 500 रुपये और 1000 रुपये के नोट बंद करने का किया था ऐलान, नोटबंदी की यह घोषणा उसी दिन आधी रात से हो गई थी लागू, इससे कुछ दिन देश में अफरातफरी का रहा था माहौल और बैंकों के बाह लगी दिखी थी लंबी कतारें, नोटबंदी की मार से अब तक नहीं उभर पाई है देश की अर्थव्यवस्था

नोटबंदी के पांच साल पूरा होने पर पायलट ने मोदी सरकार को घेरा
नोटबंदी के पांच साल पूरा होने पर पायलट ने मोदी सरकार को घेरा

Leave a Reply