कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल होंगे लक्ष्मण सिंह! पार्टी व गांधी परिवार के खिलाफ बयान देकर दिए संकेत

"गांधी परिवार चुनाव पर ही हिन्दू बनता है, लेकिन हिंदुओं की भावनाओं का ध्यान नहीं रखता, प्रियंका वाड्रा ने भाई दूज पर राहुल के साथ एक तस्वीर जारी की, अच्छा तब होता जब वे भाई के टीका करते हुए तस्वीर जारी करतीं, गांधी परिवार के कभी लक्ष्मी पूजन करते हुए के फोटो सामने नहीं आते"

कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल होंगे लक्ष्मण सिंह!
कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल होंगे लक्ष्मण सिंह!

Politalks.News/MadhyaPradesh. देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस में अंदरूनी खींचतान और गुटबाजी के चलते कई दिग्गज नेता पार्टी छोड़ बीजेपी या अन्य पार्टियों में शामिल हो चुके हैं. इसी कड़ी में अब मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह के भाई और खुद कांग्रेस नेता लक्ष्मण सिंह ने भी शायद बीजेपी में जाने का मन बना लिया है. गांधी परिवार और कांग्रेस के खिलाफ बयान देकर लक्ष्मण सिंह ने इस बात के संकेत भी दे दिए हैं. लक्ष्मण सिंह ने कहा कि, ‘गांधी परिवार चुनाव पर ही हिन्दू बनता है, लेकिन हिंदुओं की भावनाओं का ध्यान नहीं रखता.’ यही नहीं लक्ष्मण सिंह ने राहुल और प्रियंका गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि, ‘प्रियंका वाड्रा ने भाई दूज पर राहुल के साथ एक तस्वीर जारी की, अच्छा तब होता जब वे भाई के टीका करते हुए तस्वीर जारी करतीं. गांधी परिवार के कभी लक्ष्मी पूजन करते हुए के फोटो सामने नहीं आते.’

आपको बता दें, हाल ही में हुई कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में पार्टी आलाकमान ने कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं को अनुशासन में रहने का पाठ पढाते हुए किसी भी तरह की बयानबाजी न करने की हिदायत दी था. तो वहीं बावजूद इसके कांग्रेस नेता अपनी बयानबाजी को लेकर सुर्ख़ियों में छाये हुए हैं. अधिकांश राज्यों और केन्द्र में कांग्रेस में छिड़ी आंतरिक जंग किसी से छिपी नहीं है. राजस्थान, छत्तीसगढ़ या पंजाब सभी जगह पार्टी अपनी कलह से जूझ रही है. मध्यप्रदेश में तो अपनी इसी आंतरिक कलह की वजह से कांग्रेस को सत्ता तक गंवानी पड़ी थी. हालांकि देश के कई राज्यों में हाल ही में हुए उपचुनाव में कांग्रेस का प्रदर्शन पहले के मुकाबले सुधरा है. ऐसे कांग्रेस पार्टी को आस है कि अब पार्टी सही कदम और सही रणनीति के तहत काम करेगी. लेकिन कांग्रेस नेताओं की जुबान है कि फिसल ही जाती है.

यह भी पढ़े: आरक्षण दोगे तो देंगे सत्ता की चाबी- निषाद ने दिखाए BJP को तेवर, भगवान राम पर दे गए बेतुके बयान

मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के भाई और खुद कांग्रेस नेता लक्ष्मण सिंह ने कांग्रेस के साथ साथ प्रियंका गांधी और राहुल गांधी पर जमकर आरोप लगाए हैं. लक्ष्मण सिंह ने कहा कि, ‘राहुल गांधी मिलने के लिए समय ही नहीं देते हैं. पता नहीं कैसी-कैसी निशानेबाजी कर के राहुल गांधी कांग्रेस के एक-एक नेता को धराशायी कर रहे हैं’. लक्ष्मण सिंह ने कहा कि ‘प्रियंका वाड्रा ने भाई दूज पर राहुल के साथ एक तस्वीर जारी की. अच्छा तब होता जब वे भाई का टीका करते हुए तस्वीर जारी करतीं. गांधी परिवार के कभी लक्ष्मी पूजन करते हुए के फोटो सामने नहीं आते’. आपको याद दिला दें हाल ही में भाईदूज के दिन प्रियंका गांधी ने राहुल गांधी की एक पुरानी तस्वीर शेयर कर दावा किया था कि उन्हें निशानेबाजी में कई मेडल मिले थे.

कांग्रेस नेता लक्ष्मण सिंह ने बीजेपी की तारीफ और गांधी परिवार पर निशाना साधते हुए आगे कहा कि ‘वो लोग केवल चुनाव के समय ही हिन्दू बनते हैं. तो वहीं भाजपा सेवा से सरोकार रखती है, वोटों की राजनीति नहीं करती’. कांग्रेस हिन्दुओं की भावनाओं का ख्याल नहीं रखती, कांग्रेस केवल और केवल वोटों की राजनीति करती है’. केंद्र सरकार द्वारा हाल ही में पेट्रोल डीजल के दामों में की गई कमी का जिक्र करते हुए लक्ष्मण सिंह ने कहा कि ‘भाजपा चाहती तो उपचुनाव से पहले तेल के दाम कम कर सकती थी. इसके बावजूद अभी भी कांग्रेस और अन्य दलों की राज्य सरकारों ने तेल के दाम कम नहीं किए’.

यह भी पढ़े: उपचुनाव की हार पर नहीं हुई खास चर्चा, राजस्थान सहित अन्य राज्यों को मोदी और नड्डा ने दिए ये खास मंत्र

फिलहाल कांग्रेस अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष के चयन को लेकर जूझ रही है वहीं पिछले महीने अक्टूबर में हुई कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक को लेकर भी लक्ष्मण सिंह ने निशाना साधा था. लक्ष्मण सिंह ने कहा था कि ‘कांग्रेस पार्टी का अध्यक्ष कोई भी बने, जब तक बूथ कार्यकर्ता को मजबूत नहीं करेंगे, नतीजे ‘ज्यों के त्यों’ ही रहेंगे’. लक्ष्मण सिंह ने पूछा कि ‘मंडलम-सेक्टर इत्यादि बन गए हैं, फिर भी निर्णय ऊपर से ही क्यों होते हैं’? ऐसे में कांग्रेस के दिग्गज नेताओं के इस तरह के बयानों के सामने आने के बाद कार्यकर्ताओं का मनोबल भी टूट रहा है. कांग्रेस आलाकमान को इस तरह की बयानबाजी पर लगाम लगानी चाहिए.

Leave a Reply