कांग्रेस की वजह से देश है एक, हम क्यों भड़काएंगे मजदूरों को? अचानक क्यों लगाया लॉकडाउन- गहलोत: संसद में पीएम मोदी के भाषण पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का पलटवार, सीएम गहलोत ने कहा- ‘मोदी जी का भाषण था दुर्भाग्यपूर्ण, किस दिशा में जा रहा है देश किसी को नहीं मालूम? आज हिंसा का है माहौल, अशांति का माहौल, तनाव का है माहौल, मोदी जी बोल रहे हैं कांग्रेस ने मजदूरों को भड़काया? ये तो हमारा सवाल है भाजपा और RSS से, गांधी जी का संदेश ही शुरू होता है अहिंसा से, इंदिराजी, राजीवजी और बेअंत सिंह जी तो देश के लिए हो गए शहीद, लेकिन खालिस्तान नहीं बनने दिया, कांग्रेस की वजह से आज देश है एक, देश के मजदूरों को हम क्यों भड़काएंगे, गलती आपकी थी आपने अचानक लगा दिया था लॉकडाउन, कितने मजदूर मर गए आपके पास नहीं हैं आंकड़े, नोटबंदी में गई कई लोगों की जान, RSS-BJP से विचारधारा की है लड़ाई, हमारी नहीं है कोई दुश्मनी, लेकिन मोदी जी कांग्रेस को मानते हैं दुश्मन, जो कि है दुर्भाग्यपूर्ण, आज है अघोषित इमरजेंसी, आडवाणी जी ने दिया था हिंट, RSS के दबाव में हो गए वो भी चुप, इमरजेंसी के बाद चली गई थी हमारी सरकार, क्यों लगी थी क्या कारण थे, ये रिसर्च का विषय, मोदी जी कहते हैं- डंके की चोट पर कमियों को ढूंढोगे या खुद का बनाओगे इतिहास, समय निकल जाएगा आपका, पीएम हो आप देश के’ राष्ट्रपति के अभिभाषण के बहस के जवाब में कल पीएम मोदी ने कांग्रेस को जमकर लिया था आड़े हाथ

आपने अचानक लगाया लॉकडाउन- गहलोत
आपने अचानक लगाया लॉकडाउन- गहलोत

Leave a Reply