जनता को केंद्र सरकार कर रही है गुमराह, हम तो खुद उधार पर चल रहे हैं- ममता का मोदी पर निशाना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पेट्रोल-डीजल के दामों को लेकर दिए गए हालिया बयान के बाद सियासत चरम पर, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री एवं TMC सुप्रीमो ममता बनर्जी ने साधा केंद्र सरकार पर निशाना, गुरूवार को अपने एक बयान में ममता ने कहा- ‘राज्य कैसे कमाई करेगा? जनता को केंद्र सरकार कर रही है गुमराह, राज्य का पैसा तो केंद्र ले जा रहा है, हम एक रुपये के हिसाब से देते हैं सब्सिडी, अब तक हमारा हो चूका है एक हजार करोड़ का घाटा, केंद्र के पास हमारा 97,000 करोड़ रुपये है बकाया, वो वापस कीजिए, राज्य कैसे चलेगा? प्रधानमंत्री सबकुछ थोप देते हैं हम पर, आप सात साल से सत्ता में हैं लेकिन किया कुछ नहीं, मोदी सरकार अब तक पेट्रोल डीजल से कमा चुकी है 17,31,242 करोड़ रूपये लेकिन फिर भी प्रधानमंत्री राज्यों को बोलते हैं, नोटबंदी आप करते हैं, जनता को आप परेशान करते हैं और ठीकरा हम पर फोड़ते है अरे हम तो खुद उधार पर चल रहे हैं’